सोहराय परब पशुधन सम्मान, मेहनत और सामूहिकता का प्रतीक : सुधीर मंगलेश

Spread the love

रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के गड़के मंडाटांड़ में हुआ भव्य कार्यक्रम
रामगढ़ | संवाददाता
रामगढ़ प्रखंड के गड़के मंडाटांड़ में सोहराय जतरा सह बरदखुटा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष एवं कांग्रेस जिला प्रवक्ता सुधीर मंगलेश, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रामसेवक बेदिया, उपप्रमुख प्रतिनिधि सह बीस सूत्री सदस्य भरत महतो और मुखिया कलावती देवी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सुधीर मंगलेश ने कहा पारंपरिक सोहराय पर्व हमारी संस्कृति, एकता और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। यह पर्व न सिर्फ पशुधन के प्रति सम्मान का अवसर है, बल्कि यह हमें मेहनत, साझेदारी और सामूहिक आनंद का संदेश भी देता है। नगाड़ा, ढोल, मादर और नृत्य की थाप के साथ यह उत्सव समाज को जोड़ने, भाईचारे को मजबूत करने और पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करता है। सभी से अपील की कि वे समाज में प्रेम, एकता और सद्भाव बनाए रखें और आने वाली पीढ़ियों तक इस सुंदर परंपरा को पहुँचाएँ। मौके पर समाजसेवी संजय मुंडा, गिरधारी भोक्ता, हरीश मुंडा, विजय महतो, रवि महतो, ओमप्रकाश गंझू, सुनील करमाली, योगेन्द्र भोक्ता आदि मौजूद थे।

फीता काटकर उद्घाटन करते अतिथिगण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *