• बिलखते हुए रामगढ़ थाना पहुंचे दोनों पीड़ित
रामगढ़ | संवाददाता
रामगढ़ शहर में गुरुवार को एक घंटे के अंदर दो अलग-अलग स्थानों पर महिलाओं से सोने की चेन की छिनतई हुई। दोनों घटनाओं को बाइक सवार दो उचक्कों ने अंजाम दिया। परिजनों और भुक्तभोगियों की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है। दोनों वारदातें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं और फुटेज में एक ही गैंग के सदस्य नजर आ रहे हैं।
पहली घटना : – रांची रोड बसंत विहार कॉलोनी के पास पहली घटना रामगढ़ शहर के भीड़भाड़ वाले रांची रोड स्थित बसंत विहार कॉलोनी के पास घटी। महिला बबीता अपनी बेटी प्रियांशी प्रिया के साथ पूजा के लिए जा रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक उनका पीछा करते रहे और अचानक झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीन ली। चेन का आधा हिस्सा टूटकर वहीं गिर गया, जिसे लेकर बबीता रामगढ़ थाना पहुंचीं और लिखित शिकायत दर्ज कराई।
दूसरी घटना : – बिजुलिया सांत्वना शरण अस्पताल मार्ग पर
ठीक उसी समय एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ रामगढ़ थाना पहुंचे। उन्होंने बताया कि बिजुलिया सांत्वना शरण अस्पताल जाने वाले रास्ते में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के आवास के सामने बाइक सवार दो उचक्कों ने उनकी पत्नी रंजना देवी के गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। पीड़ित कैलाश चंद्र शर्मा ने आवेदन में बताया कि वे पत्नी के साथ अस्पताल जा रहे थे, तभी यह घटना घटी।
सीसीटीवी में एक ही गिरोह की पुष्टि
दोनों घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज में एक ही हुलिया के अपराधी नजर आए हैं। इससे स्पष्ट है कि दोनों छिनतई एक ही गैंग ने की है। भुक्तभोगी बबीता की बेटी प्रियांशी ने कहा कि बाइक सवार युवक लगातार उनका पीछा कर रहे थे। उन्होंने टोका भी, लेकिन वे निडर होकर पास ही बने रहे। उसने कहा कि उन्हें छेड़खानी या अपहरण जैसी घटना का डर लग रहा था।
पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का किया दावा
रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि दोनों मामलों में जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज से बाइक नंबर और आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
