• तीर्थयात्री चार धाम की यात्रा करेंगे करेंगे निःशुल्क
रामगढ़ | संवाददाता
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल की पहल पर बुधवार को छावनी परिषद रामगढ़ क्षेत्र के वार्ड दह से 65 तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुए। यह रामगढ़ शहर से दूसरा जत्था है, जो सांसद के पहल पर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुआ। जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल और कैंट सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह ने कहा कि सांसद का उद्देश्य है कि अक्षम लोग भी पंचायतस्तर पर तीर्थयात्रा का पुण्य अर्जित कर सके। रवाना होने वाले सभी निशुल्क श्री राम मंदिर अयोध्या, श्री काशी विश्वनाथ बनारस, श्री संगम इलाहाबाद और मां विंध्यवासिनी के दर्शन करेंगे। इस अवसर पर हजारीबाग लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, भाजपा जिला महामंत्री विजय जायसवाल, राजू चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।
