• 2 नवंबर को होगा भव्य मेला का आयोजन, शामिल होने पेयजल मंत्री योगेंद्र प्रसाद
रामगढ़ | संवाददाता
कार्तिक सुदी अष्टमी के अवसर पर रामगढ़ गौशाला परिसर में बुधवार को गौशाला कमेटी के सदस्यों व श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से गौ माता की पूजा-अर्चना की। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने गौ माता को भूसी, चोकर और हरा चारा खिलाकर सेवा की तथा गौशाला की गायों की विधिवत पूजा की गई। इस मौके पर हवन यज्ञ का आयोजन भी किया गया, जिसमें गौभक्तों ने भाग लिया। गौशाला कमेटी के अध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल ने बताया कि पिछले 67 वर्षों से गौशाला परिसर में गौ सेवा का कार्य निरंतर चल रहा है। वर्तमान में लगभग 125 गौ माताएं यहां संरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि करीब 20 गायों द्वारा प्रतिदिन शुद्ध दूध दिया जाता है, जिसे गौभक्तों के बीच वितरित किया जाता है। बहुत जल्द गौशाला परिसर में दूध पैकिंग मशीन लगाने की योजना है ताकि शुद्ध दूध सीधे भक्तों के घर तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने आगे बताया कि तूफानी चक्रवात के कारण आज निर्धारित गोपाष्टमी महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम और महिलाओं द्वारा लगाए जाने वाले व्यंजन स्टॉल को स्थगित कर दिया गया है। यह कार्यक्रम अब 2 नवंबर 2025 को दोपहर 3:00 बजे से गौशाला परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर गौशाला कमेटी के सचिव शिवकुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य महेश अग्रवाल, मेला संयोजक नंदलाल अग्रवाल, विमल किशोर जाजू, श्री कृष्ण विद्या मंदिर एवं श्री राम प्रताप रानी लिया स्कूल के शिक्षकगण सहित बड़ी संख्या में गौभक्त उपस्थित थे।
