• राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा से मिला प्रतिनिधिमंडल
रामगढ़ | संवाददाता
ट्राइबल ऑफिसर एंड एम्प्लोई वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन राजू उरांव और एक्जीक्यूटिव मेंबर अर्जुन कुमार मिंज के संयुक्त नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को दिल्ली पहुंचा। इस दौरान राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा से दिल्ली कार्यालय में भेंट की। सर्वप्रथम पुष्प गुच्छ दे कर सम्मान किया गया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने संगठन की कोल इंडिया में परिचय बैठक करवाने और संगठन को विस्तार करने हेतु सुझाव पर चर्चा की। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने आशा लकड़ा को संगठन के उद्देश्यों और गतिविधियों से अवगत कराया। साथ ही उनसे सीआईएल के साथ परिचय बैठक करवाने का अनुरोध किया। आशा लकड़ा ने एसोसिएशन की मांगों को सुनने के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर राजू उरांव ने कहा कि एसोसिएशन अनुसूचित जनजाति के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए काम करता है। हमें उम्मीद है कि आशा लकड़ा के सहयोग से हम अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर सकते हैं।
