राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में शामिल होने रामगढ़ की टीम रवाना

Spread the love

जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने जताया बेहतर प्रदर्शन का भरोसा

रामगढ़ | संवाददाता

खेलो झारखंड अंतर्गत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाली रामगढ़ जिला की टीम को अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एडीपीओ) नलिनी रंजन, एपीओ कुमार राज और इप्शिता तिर्की ने झंडा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रामगढ़ जिला में खेलो झारखंड प्रतियोगिता का परिणाम दिखना शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में रामगढ़ जिला ने पूरे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया था। कुमारी नीलम ने विश्वास जताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी हमारे खिलाड़ी गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रामगढ़ जिले को गौरवान्वित करेंगे।
एडीपीओ नलिनी रंजन ने बताया कि राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रामगढ़ जिला के अंडर 14, 17 और 19 वर्ग के कुल 96 बालक/बालिका खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता रांची के खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 30 अक्टूबर से 1 नवम्बर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
मौके पर टीम के नोडल शिक्षक रवींद्र दुबे, पुरनचंद महली, धरजीत चौहान, सुचिता तिर्की, शोषण लकड़ा, सुषमा कुमारी, रवींद्र कुमार, आशीष कुमार, बिनोद कुमार और शेखर कुमार सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

एथलेटिक्स खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए रवाना करते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *