आम बगीचे में हथियार के साथ पांडेय गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार

Spread the love

   • रामगढ़ पुलिस मुख्यालय में एसपी अजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

रामगढ़ | संवाददाता
पुलिस ने बुधवार को पतरातू थाना क्षेत्र के साकुल गांव स्थित आम बगीचे के समीप पांडेय गिरोह से जुड़े दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक आईफोन बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इरफान उर्फ रेहान उर्फ छोटू, पिता ईरशाद, निवासी पतरातू बस्ती दुर्गा मंडप तथा राजेश साव उर्फ आर्यन, पिता स्व. भुनेश्वर साव, निवासी स्टेशन रोड, थाना पतरातू, जिला रामगढ़ के रूप में हुई। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता किया। बताया कि 14 और 15 अक्टूबर की मध्यरात्रि में करीब 12:25 बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पतरातू थाना क्षेत्र के साकुल गांव के आम बगीचे में संगठित अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। सूचना के आधार पर सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने सशस्त्र बलों के साथ बगीचे की घेराबंदी की और मौके पर छापेमारी की। पुलिस को देखकर कुछ अपराधी भागने लगे। जिनमें से दो को पकड़ लिया गया। जबकि चार फरार हो गए। पकड़े गए दोनों अपराधियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 7.65 एमएम की लोडेड देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक सफेद रंग का आईफोन -16 मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे संगठित अपराध से जुड़े पांडेय गिरोह के सदस्य हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि 14 अक्टूबर की शाम पतरातू ब्लॉक निवासी स्व. जुगेश राम के बेटे विशाल राम और राजेश साव के भतीजे आकाश कुमार के बीच वॉलीबॉल खेलने को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में पतरातू थाना कांड संख्या 248/25 दर्ज है। झगड़े के बाद गिरोह के सदस्य बदला लेने और इलाके में दहशत फैलाने के लिए देर रात हथियार के साथ जुटे थे। इसी दौरान पुलिस ने छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पतरातू थाना कांड संख्या 249/2025 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार इरफान का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वह इससे पहले बड़कागांव, बरकाकाना रेलवे और पतरातू थाना क्षेत्रों में लूट, रंगदारी, मारपीट और धमकी जैसे कई मामलों में नामजद रह चुका है। पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। छापामारी दल में एएसपी गौरव गोस्वामी, थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, ओपी प्रभारी मो. अख्तर अली, पु.अ.नि. विक्रम तिग्गा, पु.अ.नि. शेख अफजल हुसैन और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस ने पकड़े गए दोनों अपराधियों को न्यायिकहिरासत में भेज दिया है।

प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते एसपी अजय कुमार

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *