गौशाला में 67वें गोपाष्टमी उत्सव के दौरान उमड़ी भीड़

Spread the love

अब तक के उपलब्धियों पर डाला गया प्रकाश

गोपाष्टमी उत्सव के दौरान उपस्थित लोग

रामगढ़ | संवाददाता

श्री रामगढ़ गौशाला के तत्वावधान में रविवार को गौशाला परिसर में 67वां गोपाष्टमी उत्सव बड़े उत्साह और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित गोपाष्टमी मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में नगर के सैकड़ों श्रद्धालु, व्यापारी, समाजसेवी और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि “भारतीय संस्कृति का आधार गौसेवा है, इससे बढ़कर कोई साधना नहीं। गौसेवा केवल धार्मिक आस्था नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, कृषि और अर्थव्यवस्था का मूल तत्व है। गौवंश की रक्षा के बिना सतत विकास की कल्पना अधूरी है। समारोह के मुख्य वक्ता समाजसेवी एवं रांची चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि गौसेवा को व्यक्तिगत श्रद्धा के बजाय सामूहिक सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौशालाएं मानवीय संवेदना और करुणा के विद्यालय हैं। इस दौरान श्रीकृष्ण विद्या मंदिर और रामप्रताप रानीलिया कृष्णा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने आकर्षक नृत्य और भक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। गौशाला के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि सचिव शिव कुमार अग्रवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि गौशाला में वर्तमान में लगभग 125 गायें हैं, जिनमें से 20 दूध उत्पादन कर रही हैं। उन्होंने बताया कि संस्था लगभग एक लाख रुपये मासिक घाटे में संचालित हो रही है और समाजसेवियों से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर गौशाला कर्मचारियों को वस्त्र वितरण किया गया। इस बीच मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा को उत्कृष्ट सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता आनंद अग्रवाल ने किया। मौके पर विमल बुधिया, राजू चतुर्वेदी, मंजीत साहनी, बिमल किशोर जाजू, रमेश अग्रवाल, नंदलाल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, बालकृष्ण जालान, अशोक अग्रवाल, श्याम शर्मा, महेंद्र अग्रवाल, महेश कुमार अग्रवाल, महावीर बौन्दिया, विनय सिंह आदि मौजूद थे।

दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथिगण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *