जिलास्तरीय बैंड प्रतियोगिता में केजीबीभी कैथा बनी चैंपियन

Spread the love

पांच और छह नवंबर को राज्यस्तरीय बैंड प्रतियोगिता में करेगी रामगढ़ जिला का प्रतिनिधित्व

रामगढ़ | संवाददाता

झारखंड शिक्षा परियोजना रामगढ़ के तत्वाधान में खेलो झारखण्ड अंतर्गत सीएम एसओई गांधी मैमोरियल +2 उच्च विद्यालय रामगढ़ में गुरुवार को बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल तीन विद्यालय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कैथा, ऐला एग्लाइज स्कूल भुरकुंडा और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पतरातु की टीम ने भाग लिया। सभी विद्यालयों के बालिकाओ की टीम ने कई अलग अलग देश भक्ति गीत पर बैंड का प्रदर्शन किया। कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कैथा की टीम ने शानदार बैंड का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तरीय बैंड प्रतियोगिता का विजेता रही। वही दूसरे स्थान पर के.जी.बी.भी. पतरातु रही। वही जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें के.जी.बी.भी.की बच्चियो के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया। बैंड में भी रामगढ़ जिला राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इस बार बेहतर प्रदर्शन करेगी। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन ने कहा कि विजेता टीम को विशेष शिविर आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे बच्चियों और बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। वही सिख रेजिमेंट सेंटर रामगढ़ से आए निर्णायक सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह और हलवदार प्रदीप सिंह ने बच्चो को उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि विद्यालय के बच्चों के बैंड प्रदर्शन देखकर बहुत ही खुशी हो रही है। इस तरह के प्रतियोगिता आयोजित होते रहनी चाहिए। वही एडीपीओ नलिनी रंजन , सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह हवलदार प्रदीप सिंह ने विजेता टीम और उपविजेता टीम को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया । विजेता टीम राज्य में आयोजित बैंड प्रतियोगिता में रामगढ़ ज़िला का प्रतिनिधत्व करेगी। मौक एपीओ कुमार राज , इप्शिता तिर्की, प्राचार्य डॉ संतोष कुमार अनल,शारीरिक शिक्षा शिक्षक मिथलेश कुमार रविदास,शेखर कुमार दीपक कुमार सिंह,निरंजन कुमार, सुनील कुमार, रवींद्र कुमार,आलोक मिश्रा, धर्मजीत सिंह,सुशांत सिंह सहित कई शिक्षक इस प्रतियोगिता में मौजूद रहे।

केजीबीभी कैथा की विजेता प्रतिभागी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *