• किसी भी हाल में अधिवक्ता संघ कार्यालय स्थानांतरित नहीं होने देने का निर्णय
• मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक सहित वरीय पदाधिकारियों से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
रामगढ़ | संवाददाता
टाउन हॉल के पास जिला अधिवक्ता संघ भवन बनाने के लिए भूमि चिन्हित की गई है। इसकी जानकारी जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ को मिली। इसके बाद आकस्मिक आम सभा बैठक संघ परिसर में अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने की। आनंद अग्रवाल ने कहा कि भवन विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि जिला अधिवक्ता संघ के लिए नए भवन बनाने के लिए टाउन हॉल के पास भूमि चिन्हित किया जाना है। इसकी जानकारी होने पर संघ का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त रामगढ़ से मिलकर टाउन हॉल के पास अधिवक्ता संघ भवन के लिए भूमि चिन्हित किए जाने का विरोध प्रकट किया। बताया कि व्यवहार न्यायालय रामगढ़ से उक्त जगह व्यवहार न्यायालय रामगढ़ से लगभग 2 किलोमीटर दूर है। जहां से रोजाना अधिवक्ताओं को व्यवहार न्यायालय आकर न्यायिक कार्यों का निष्पादन करना संभव नहीं है। उन्होंने उपायुक्त को यह भी सुझाव दिया कि वर्तमान के अधिवक्ता संघ भवन की जमीन को ही आवंटित करते हुए उसके उसके ऊपर ही जी +4 भवन का निर्माण कर दिया जाए। जिस पर अधिवक्ता बैठकर न्यायिक कार्यों का निष्पादन करेंगे। अथवा संघ भवन के पीछे लगभग 14 एकड़ गैर मजरूवा सरकारी भूमि है, उस पर अधिवक्ता भवन का निर्माण किया जाए। उपायुक्त ने अधिवक्ताओं को इस संबंध में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके पश्चात अधिवक्ता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अंचल अधिकारी रामगढ़ से जाकर मुलाकात की। उनसे भी अनुरोध किया गया। इस संबंध में आज बार भवन में अधिवक्ताओं की एक आकस्मिक आमसभा बैठक हुई। जिसमें अधिवक्ताओं ने चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि किसी भी परिस्थिति में वर्तमान भवन से संघ के भवन को अन्य कहीं स्थानांतरित नहीं होने देंगे। ना ही अन्य जगहों पर बैठकर न्यायिक कार्यों का निष्पादन करेंगे। निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी, मुख्यमंत्री संबंधित सचिव स्थानीय सांसद, विधायक से भी मिलकर अपनी बातों को रखेंगे। यदि जिला प्रशासन द्वारा उनकी बातें नहीं मानी गई तो मजबूर होकर संघ द्वारा चरमबद्ध आंदोलन किया जाएगा। आमसभा में संघ के उपाध्यक्ष ऋषि महतो, महासचिव सीताराम कोषाध्यक्ष, हरखनाथ महतो, संयुक्त सचिव शंभू नाथ प्रसाद, अधिवक्ता अनुज सिन्हा, भोला ठाकुर, सतीश महतो, राजकुमार गुप्ता, हलदर महतो, अमर कुमार, पंचम महतो, राजेंद्र महतो, जगत महतो, दिलीप दांगी, संतोष उपाध्याय, दीपक शाह, आशुतोष राजेश कुमार, पवन सिंह, हीरालाल महतो आदि मौजूद थे।
