• छोटे-छोटे कार्यों के लिए दानापुर जाने की खत्म होगी बाध्यता
रांची | संवाददाता
रक्षा विभाग का रक्षा संपदा सह कार्यालय अब रांची में भी खुलेगा। इसके उद्घाटन समारोह में रक्षा विभाग के कई वरीय अधिकारीगण शिरकत करेंगे। इस अवसर पर एक स्वागत समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें छावनी परिषद, रामगढ़ के स्कूली छात्राएं अपनी प्रस्तुतियों से रंग जमाएंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। छात्राएं नृत्य और गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियों की तैयारी शुरु कर दी है। इसी क्रम में कैंट कन्या मध्य विद्यालय सुभाष चौक में पूर्वाभ्यास का आयोजन हुआ। जिसमें छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने बताया कि छात्राएं इस अवसर को लेकर बेहद उत्साहित हैं। बेहतर प्रस्तुति देने के लिए लगातार अभ्यास कर रही हैं।
छावनी परिषद सीईओ अनंत आकाश ने बताया कि अब तक सिर्फ दानापुर बिहार में रक्षा संपदा कार्यालय है। जहां रक्षा भूमि संबंधित कार्य निष्पादित होते है। रक्षा संपदा सह कार्यालय रांची स्थापित हो रहा है। इस से क्षेत्र में रक्षा विभाग से जुड़े कार्यों के निष्पादन में सुविधा होगी। और स्थानीय कार्य को लेकर दानापुर जाना नही पड़ेगा।
