• करमा कोलियरी में बैठक के दौरान कमेटी का विस्तार
रामगढ़ | संवाददाता
बैकवर्ड क्लास ओबीसी यूनियन की संगठनात्मक बैठक करमा परियोजना कुज्जू क्षेत्र में हुई। इसकी अध्यक्षता अब्दुल रज्जाक और संचालन राकेश कुमार ने किया। मुख्य अतिथि दीपक कुमार, सचिव केडी यादव और प्रभारी ननकू महतो उपस्थित थे। इस दौरान करमा शाखा का गठन हुआ। जिसमें अध्यक्ष इमरान अहमद, सचिव राकेश कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष नंदलाल, सचिव संतोष कुमार, कार्यकारिणी अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक बनाया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन मजबूती पर की बात कही। कहा कि संगठन के लोगों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष किया जाएगा। बैठक में मोहम्मद वारिस, मोहम्मद निजाम, अशोक कुमार, जितेंद्र नोनिया, निक्कू नायक, तिला देवी, सावित्री देवी, अंकित पोद्दार, तुलेश्वर प्रजापति, आर्यन कुमार, मोहम्मद काशिफ आदि मौजूद थे।
