अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए रामगढ़ जिला के जेएसएलपीएस कर्मी

Spread the love

जिला कार्यालय के समक्ष एकजुट होकर सभी ने दिया धरना

रामगढ़ | संवाददाता

झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिला इकाई का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को शुरु हुआ। इसमें जेएसएलपीएस के एल8 से एल5 स्तर तक के सभी कर्मचारी शामिल हुए। सभी एकजुट होकर जेएसएलपीएस जिला कार्यालय के समक्ष धरना दिया। साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। कर्मचारियों ने कहा कि राज्य कर्मी का दर्जा देने, एनएमएमयू की नियमावली लागू करने, अतिरिक्त प्रोन्नति, 10% वार्षिक इंक्रीमेंट एवं अन्य सुविधाओं की मांग हरहाल में पूरी करनी होगी। जब तक इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं निकलता तब तक धरना एवं हड़ताल जारी रहेगी। संघ के सभी कर्मचारियों ने एकमत होकर इन मुद्दों पर दृढ़ता पूर्वक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया। धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष प्रेमचन्द कोटवार, सचिव लखन शर्मा, कोषाध्यक्ष आरती कुमारी, महासचिव राजपती महतो, विनय कुमार, बिपीन कुमार, अजय लाल, सौरव कुमार, लोकेश्वर साव, सत्यदेव साहू, संध्या निर्मला, महेंद्र कच्छप, राकेश कुमार, आदि मौजूद थे।

जिला कार्यालय के समक्ष धरना देते जेएसएलपीएस कर्मी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *