बिहार फाउंड्री की प्रदूषण के खिलाफ सड़कों पर जन सैलाब

Spread the love

रांची रोड से बिनझार पानी टंकी तक निकला भव्य पैदल मार्च
स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन और प्लांट के खिलाफ दिखा आक्रोश

प्रदूषण का कट-आउट लिए मासूम बच्ची

रामगढ़ | संवाददाता
बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग लिमिटेड की ओर से लगातार प्रदूषण फैलाया जा रहा है। इसके जद में आसपास क्षेत्र के दर्जनों मुहल्ले आ चुके हैं। आमलोगों का जीना मुहाल हो चुका है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन और प्लांट प्रबंधन से कर चुके हैं। इसके बावजूद निजात नहीं मिलने पर आंदोलन का शंखनाद कर दिया। इसके तहत स्थानीय लोग सैंकड़ों की संख्या में रांची रोड में जुटे। यहां से पैदल मार्च करते हुए बिनझार पानी टंकी पहुंचे। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन और बिहार फाउंड्री प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए। पैदल मार्च में महिला-पुरुष के साथ वृद्धों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। सभी ने पूरे एकजुटता के साथ BFCL प्रबंधन मुर्दाबाद, गौरव बुधिया मुर्दाबाद, रामगढ़ जिला प्रशासन मुर्दाबाद, मांडू विधायक मुर्दाबाद का जयघोष करते दिखे। जबरदस्त नारों से आम लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया। महिलाओं का कहना है कि अगर अभी भी BFCL प्रबंधन नहीं सुधरेगी तो आने वाले समय में हमलोग आंदोलन को और तेज करेंगे। पदयात्रा में रांची रोड, इंदिरा कॉलोनी, हीरक नगर, मरार, ध्रुव कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, गोपी नगर, रोबा कॉलोनी, अशोक नगर, महतो टोला, प्रणीत टावर, प्रताप कॉलोनी, ट्रिनिटी अपार्टमेंट, नईसराय, इफिको कॉलोनी, बसंत विहार कॉलोनी आदि स्थानों के रानी मिश्रा, रिंकी शर्मा, प्राची झा, डॉ गौतम, डॉ के. एन . प्रसाद , चन्दन कुमार, सोनू तारक, सुरेंद्र महतो, संजय गांधी, सतीश गुप्ता, संतोष वर्णवाल, नितेश मोदी, राजू यादव आदि शामिल थे।

बिहार फाउंड्री की प्रदूषण के खिलाफ पदयात्रा में शामिल स्थानीय लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *