रामगढ़ शहर के थाना चौक निवासी आर्यन और अमरदीप ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

Spread the love

पैसों के साथ महत्वपूर्ण कागजातों से भरा पर्स पत्रकार को सकुशल लौटाया

रामगढ़ | संवाददाता

रामगढ़ शहर के थाना चौक स्थित दो युवाओं ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। युवक आर्यन और अमरदीप ने रांची के जाने-माने पत्रकार एवं रांची प्रेस क्लब के प्रवक्ता आरजे अरविंद का खोया हुआ पर्स लौटाया। पत्रकार आरजे अरविंद रामगढ स्थित अपने ससुराल आये हुए थे। इसी दौरान पैसों के साथ महत्वपूर्ण कागजातों से भरा उनका पर्स खो गया। जिसमें लगभग 5 हजार रुपये नकद, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य आवश्यक दस्तावेज मौजूद थे। पर्स मिलने पर आर्यन और अमरदीप ने किसी तरह संपर्क कर उसे उसके असली मालिक को सौंप दिया। पत्रकार आरजे अरविंद ने दोनों युवकों की ईमानदारी की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कहा, आज के समय में जब लोग छोटी-छोटी बातों में स्वार्थ देखने लगते हैं, ऐसे युवाओं की ईमानदारी वास्तव में समाज में विश्वास जगाती है। स्थानीय लोगों ने भी दोनों युवकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रामगढ़ के युवाओं ने पूरे जिले का मान बढ़ाया है। इसके लिए दोनों बधाई के पात्र हैं।

पर्स सकुशल मिलने के बाद दोनों युवाओं के साथ प्रसन्नचित मुद्रा में पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *