हाईवा ने बाइक को कुचलने के बाद क्रेटा में मारी ठोकर, एक की मौत

Spread the love

रामगढ़ | संवाददाता

रामगढ़-रांची मुख्य मार्ग पर कांकेबार के समीप रविवार सुबह सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने में जुट गई। बताया जाता है कि सुबह करीब 9 बजे रांची की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक हाईवा (नंबर UP 64 BT 6132) ने सैनी होटल के पास एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दुलमी प्रखंड क्षेत्र के उकरीद निवासी राज मिस्त्री बरकेश महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन को भगाने की क्रम में कुछ ही दूरी पर उसने एक हुंडई क्रेटा कार को भी टक्कर मार दी। इस दौरान कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि उसमें सवार परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बच गए।
क्रेटा कार के मालिक ने बताया कि वे रांची से बलिया की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

दुर्घटनाग्रस्त हाईवा और क्रेटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *