श्री गुरुनानक देव की प्रकाशोत्सव पर स्कॉलर्स हाई ने निकाली प्रभात फेरी

Spread the love

बच्चों के संकीर्तन भजन से श्रद्धामय हुआ वातावरण
रामगढ़ | संवाददाता
श्री गुरुनानक देव की जयंती के अवसर पर रांची रोड मरार, रामगढ़ स्थित स्कॉलर्स हाई विद्यालय में मंगलवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ विशेष कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से रांची रोड मुख्य चौराहा तक भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें कक्षा 5 से 11 तक के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। प्रभात फेरी के दौरान पंच प्यारे की झांकी, गुरु वंदना, भजन-कीर्तन, श्री सत नाम सत नाम वाहे गुरु वाहे गुरु ,ओ दर्शन कर लो जी प्रभात फेरी आई , बाबा नानक दुखियों के नाथ जी रख दे सिर पे मेरा तेरा हाथ और नारे गूंजते रहे, जिससे वातावरण श्रद्धामय बना रहा। विद्यालय की निदेशक गीतांजलि जाजू ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पंच प्यारे का स्वागत किया। साथ ही श्री गुरुनानक देव को नमन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को गुरु नानक देव के उपदेशों—“नाम जपो, किरत करो, वंड छको”—का पालन करने की प्रेरणा दी। विद्यालय की प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने प्रभात फेरी में प्रस्तुत झांकी का अवलोकन किया। कहा कि “सिख समाज का इतिहास त्याग, सेवा और बलिदान की अमूल्य गाथा है, जिसे हमें सदैव स्मरण रखना चाहिए। प्रभात फेरी और झांकी के आयोजन में शिक्षक दीपक चावला, खुशबू, विष्णु शर्मा, बृजेश वर्मा, सौरभ झा, सृष्टि, हरजीत कौर, अशोक आदि की सक्रिय भूमिका रही।

प्रभात फेरी में शामिल स्कॉलर्स हाई के बच्चे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *