• प्राथमिकता के आधार पर समाधान का दिलाया भरोसा
रामगढ़ | संवाददाता
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल सोमवार को रामगढ़ जिले के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान रामगढ़ कॉलेज पहुंचे। यहां प्राचार्या डॉ. रत्ना पांडेय से आत्मीय मुलाकात हुई। इस दौरान रामगढ़ कॉलेज की समस्याओं पर व्यापक चर्चा हुआ। साथ ही रामगढ़ कॉलेज के विकास पर विचार-विमर्श किया गया। कॉलेज के विकास कार्यों, आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने और यहां के शैक्षणिक वातावरण को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक एवं विस्तृत चर्चा हुई। सांसद मनीष जायसवाल ने कॉलेज की ऐतिहासिक महत्ता को रेखांकित करते हुए आश्वासन दिया कि क्षेत्र के एक प्रतिनिधि के रूप में वह रामगढ़ कॉलेज को आधुनिक शिक्षा का केंद्र बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास करेंगे। डॉ. रत्ना पांडेय ने सांसद मनीष जायसवाल को कॉलेज की वर्तमान आवश्यकताओं से अवगत कराया। शिक्षा के उत्थान के लिए विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए। दोनों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना उनकी साझा प्राथमिकता रहेगी। मौके पर बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, अनमोल सिंह आदि मौजूद थे।
