झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

Spread the love

जेएसएलपीएस कर्मियों की ओर से छह सूत्री मांगों में समर्थन में किया आवाज बुलंद
धरना प्रदर्शन समापन के बाद रामगढ़ जिला की डीपीएम रीता सिंह को सौंपा मांग पत्र
रामगढ़ | संवाददाता
झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिला परिषद रामगढ़ कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन हुआ। इसमें रामगढ़ जिला के समस्त आजीविका कर्मचारी संघ इकाई के सदस्य शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर अपने 6 सूत्री मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद किया। वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय में हमलोग सरकार की योजना क्रियान्वयन में सेवा दे रहे हैं। पूरी ईमानदारी के साथ काम करने के कारण महिला सशक्तिकरण में हमारा योगदान सबसे बेहतर है। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में हमारी टीम सहायक है। इसके बावजूद हमारी मांगों पर अब तक विचार नहीं किया गया। अंतिम में सभी ने जेएसएलपीएस डीपीएम रीता सिंह को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द कोटवार, सचिव लखन शर्मा, कोषाध्यक्ष आरती कुमारी, राज्य महामंत्री राजपती महतो, महेन्द्र, विनय कुमार, विकास, राजदीप देवनारायण, सुंदरलाल बेदिया, भूपेंद्र, बीरेंद्र, बिरजू देवंती, अनीता उर्मिला, सिकंदर विदिशा, अशोक, ओमप्रकाश, नरेन्द्र संदीप, इंद्रजीत, तारा आदि कर्मी मौजूद थे।
इन छह सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन
पलाश जेएसएलपीएस को सोसाइटी एक्ट को खत्म करते हुए आजीविका कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के साथ समान कार्य के लिए समान वेतन और व्यवस्था देने, केंद्र सरकार की आदेशानुसार एनएमएमयू पॉलीसी लागू करने, प्रखंड स्तर के स्तर-07 एवं स्तर-08 के कर्मियों को वरीयता/अनुभव एवं योग्यता के आधार पर उच्चस्तरीय पदों पर आंतरिक प्रोन्नति का मार्ग प्रसस्त करने, राज्य सरकार के कर्मियों की भांति पलाश जेएसएलपीएस कर्मियों का भी 03% वार्षिक वेतन वृद्धि के साथ तमाम वृद्धि देने, स्तर-07 व स्तर-08 के सभी कर्मियों को उनके गृह जिले के निकटवर्ती प्रखंड में पदस्थापित करने, जेएसएलपीएस के सभी एफटीई कर्मचारियों का सैलरी सना स्पार्श में एडमिन कॉस्ट के लॉगिन आईडी से करने की मांग शामिल है।

धरना प्रदर्शन में शामिल जिला के कर्मी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *