• 9 दिसंबर को विधानसभा मैदान के समक्ष होगा भव्य प्रदर्शन
रामगढ़ | संवाददाता
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के बैनर तले राज्य के छात्रों एवं छात्राओं के हक अधिकार की रक्षा तथा लंबित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर छात्र अधिकार पदयात्रा बीते 04 दिसंबर से डुमरी (चिरैया मोड़) गिरिडीह से प्रारंभ होकर बगोदर, बिशुनगढ़, हजारीबाग, मांडू , कुज्जु, नयामोड होते हुए छात्र अधिकार पदयात्रा रामगढ़ पहुंच चुकी है। जेएलकेएम रामगढ़ जिला कमेटी की ओर से पदयात्रा का भव्य स्वागत हुआ। लोगों में एक नई जोश, उत्साह और उमंग इस पदयात्रा में देखी गई। यह पदयात्रा ओरमांझी रांची होते हुए 9 दिसंबर को विधानसभा धरना स्थल रांची में विशाल जनसभा के साथ संपन्न होगी। इस पदयात्रा में रामगढ़ जिला की अहम भूमिका होगी तथा पदयात्रा में सैकड़ो लोग शामिल होंगे। पदयात्रा की प्रमुख मांगों में मुख्य रूप से खतियान आधारित स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति को अविलंब लागू किया जाए। छात्रों को लंबित छात्रवृत्ति का तत्काल भुगतान सुनिश्चित किया जाए। जेपीएससी, जेएसएससी, जे -टेट की सभी लंबित परीक्षाओं के परिणाम शीघ्र प्रकाशित की जाए । झारखंड सरकार प्रतिवर्ष नियमित परीक्षा कैलेंडर जारी करने के साथ उसका अनुपालन सुनिश्चित करें । राज्य के सभी सरकारी रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए। इस छात्र अधिकार पदयात्रा में मुख्य रूप से मोतीलाल महतो, देवेंद्रनाथ महतो, रवि महतो, दीपक रवानी, महेंद्र प्रसाद मंडल, संजय महतो, दिनेश साहू , उदय मेहता, संतोष चौधरी, रमेश कुमार महतो, राजेंद्र बेदिया, पूजा महतो, लीलावती महतो, पवन कु महतो समेत केंद्र, प्रदेश, जिला, प्रखंड, पंचायत, सक्रिय सदस्य के अलावा सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
