• झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की बैठक में कई निर्णय
रामगढ़ | संवाददाता
रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 28 में रविवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की बैठक हुई । इसकी अध्यक्षता नगर परिषद रामगढ़ अध्यक्ष पवन कुमार महतो और संचालन संदीप कुमार ने किया। पवन कुमार महतो ने कहा की पार्टी सुप्रीमो डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाना है। साथ ही पार्टी को मज़बूत करना है। निकाय चुनाव में जेएलकेएम की मजबूत भागीदारी होने की बात कही। बैठक के बाद वार्ड नंबर 28 का कमेटी का गठन हुआ। जिसमे संरक्षक सुभाष कुमार, अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, शशि कुमार, सुजीत कुमार एवं अरुण कुमार सचिव, रोहित कुमार सह सचिव, सुजीत कुमार सोनी एवं अनमोल कुशवाहा कोषाध्यक्ष, दिनेश्वर कुमार सोशल मीडिया प्रभारी, बसंत कुमार कार्यकारिणी सदस्य हरदेव कुमार, दिलीप कुमार, प्रमोद कुशवाहा, विजय कुमार, विकास कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार, अदित कुमार, सिकेंद्र कुमार का चयन किया गया। मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष सुधीर कुमार अकेला, केंद्रीय उपाध्यक्ष आनंद केटियर, जिलाध्यक्ष देवानंद कुमार महतो, द्वारिका प्रसाद, गिरीशंकर महतो, सूरज कुमार, श्याम सुंदर महतो आदि मौजूद थे।
