रामगढ़ उपायुक्त से मिला झारखंड आंदोलनकारियों का प्रतिनिधिमंडल

Spread the love

सम्मान समारोह आयोजित करने की मांग
रामगढ़ | संवाददाता
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा रांची का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचा। इस दौरान लिखित रुप से मांग पत्र सौंपा। इसके माध्यम से कहा कि गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार ज्ञापन संख्या 1146 के अनुसार दिनांक 25 फरवरी 2021 के आलोक में झारखंड आंदोलन कारियों को प्रशस्ति पत्र, ताम्र मोमंटो, अंग वस्त्र आदि देने का प्रावधान है। इसी के तहत रामगढ़ जिला के सभी चिन्हित आंदोलनकारियों को प्रावधान के अनुसार सभी व्यवस्था प्रदान करने का आग्रह किया। इसे लेकर वर्तमान और पूर्व मंत्री की उपस्थिति में समारोह आयोजित करने की बात कही। आवेदन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष कार्तिक महथा, जिला सचिव दीपक सिंह टाइगर, केंद्रीय उपाध्यक्ष रंजन सिंह, केंद्रीय सदस्य सुरज जायसवाल, उपाध्यक्ष जटाधारी साहू, जगत महतो, हरि बोल महतो, संगीता देवी, सीता देवी आदि शामिल थे।

उपायुक्त को मांग पत्र सौंपते प्रतिनिधिमंडल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *