• समिति सदस्यों ने चुनरी ओढ़ाकर किया उद्घाटन
रामगढ़ | संवाददाता
सुभाष चौक रामगढ़ स्थित सार्वजनिक श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का सप्तमी सोमवार की संध्या उदघाटन हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी अजय कुमार और एसडीओ अनुराग तिवारी उपस्थित थे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर पंडाल का उद्घाटन किया। मौके पर अतिथियों ने पूजा समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व रामगढ़ के निवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामना दी। साथ ही अधिकारियों ने दुर्गा पूजा व दशहरा का त्योहार भाईचारगी के साथ मनाने की अपील की। इससे पूर्व पूजा समिति के अध्यक्ष शांतनु मिश्रा, महासचिव वरुण सिंह, धनंजय कुमार पुटूस ने अधिकारियों को बुके प्रदान कर स्वागत किया। साथ ही अतिथियों को माता की चुनरी ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। बताया गया कि इस बार क्षेत्र में पहली बार ऐसा पंडाल निर्माण कराया गया है। जिसमें माता की प्रतिमा गुफा के अंदर है तथा लोग ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला के प्रारूप को पार कर गुफा के अंदर पहुंच कर माता के दर्शन करेंगे। साथ ही पर्वत व झरना से गिरता पानी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र होगा ।
मौके पर पूजा समिति के संरक्षक प्रदीप कुमार सिंह, नीरज अमिताभ, अध्यक्ष शांतनु मिश्रा, महासचिव वरुण सिंह, मृत्युंजय केशरी, संजय साव, उपेंद्र वर्मा, संजय सोनकर, अजय सोनकर, राजू मुखर्जी, बबलू सिंह मोहाबिया, धनंजय कुमार पुटूस, राजेश गुप्ता, नवीन सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
