• रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

रामगढ़ | संवाददाता
रामगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा किया है। इसके तहत सरगना समेत चार गिरफ्तार किए गए। इसमें मुख्य रूप से अंतर्राज्यीय चोरी, गृहभेदन और छिनतई गिरोह का कुख्यात सरगना मो. हरिरा उर्फ अरमान खान उर्फ दानिश उर्फ राजू शामिल है। एसपी ने बुधवार को अपने कार्यालय सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उसकी स्वीकारोक्ति और निशानदेही पर रामगढ़, हजारीबाग और रांची के कई स्थानों पर छापेमारी करते हुए कई बड़े चोरी के कांडों का उद्भेदन किया गया। साथ ही भारी मात्रा में चोरी का सामान, वाहन और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए। इसके अलावा चोरी के सामान की खरीद-बिक्री और अपराध में सहयोग करने वाले चार अन्य अभियुक्तों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया कि मो. हरिरा पिछले कई महीनों से बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातें कराता था। आरोपी की गिरफ्तारी से झारखंड के रामगढ़, हजारीबाग, रांची, जमशेदपुर और दुमका सहित विभिन्न जिलों में दर्ज कुल 35 मामलों के उद्भेदन में सफलता मिली है। चोरी से कमाए पैसों से आरोपी महंगी गाड़ियों, होटलों और अन्य शौकों पर फिजूलखर्ची करता था। गिरफ्तार अपराधियों के साथ पुलिस ने कुजू चौक में रोड मार्च किया।
• बरामद सामान
बरामद सामान में महिंद्रा एक्सयूवी 500 जेएच 01एवाई 2721, मारुति स्विफ्ट जेएच 05 एएम 9725, बुलेट बाइक, हीरो एक्सट्रीम बाइक जेएच 24 एम 6130, 200 ग्राम सोना, 600 ग्राम चांदी, 14 पीस सोने के कंगन, चार ईयर रिंग्स, चांदी के सामान, 11 लैपटॉप, एलईडी टीवी सहित मोबाइल आदि शामिल हैं।
• छापामारी टीम में शामिल पुलिस अधिकारी
अंचल निरीक्षक मांडू पु.नि. रजत कुमार, थाना प्रभारी मांडू पु.अ.नि. सदानंद कुमार, ओपी प्रभारी वेस्ट बोकारो पु.अ.नि. दीपक कुमार, पु.अ.नि. आशिष कुमार गौतम, पु.अ.नि. अभिनय कुमार, पु.अ.नि. मनीष कुमार सिंह, पु.अ.नि. संजय हेम्ब्रम, पु.अ.नि. नागेंद्र सिंह आजाद, पु.अ.नि. संजय बेदिया, पु.अ.नि. रंजीत कुमार, पु.अ.नि. अविनाश कुमार, पु.अ.नि. राजू उरांव, स.अ.नि. शंकर कच्छप, स.अ.नि. राजेश राय, स.अ.नि. शाहनवाज खान सहित तकनीकी टीम और सशस्त्र बल शामिल थे। एसपी अजय कुमार ने कहा कि इस गिरफ्तारी से जिले में चोरी और गृहभेदन के मामलों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।
