
• पटेल छात्रावास में हुआ आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन
• बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर
रामगढ़ | संवाददाता
भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला के तत्वाधान में पटेल चौक स्थित पटेल छात्रावास में आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन का आयोजन जिला जिलाध्यक्ष प्रवीन मेहता की अध्यक्षता में पटेल छात्रवास के सभागार में संध्या 4 बजे हुई। सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर और राकेश प्रसाद मौजूद थे। रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि यह राष्ट्र के आर्थिक स्वावलंबन का संकल्प है।
इस संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने है।
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह
पटेल छात्रवास के सभागार में आयोजित सम्मेलन में भाजपा नेता व पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी को दीपावली और छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादन को खरीदने और स्वदेशी अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कभी भारत सोने की चिड़िया के रूप में विख्यात था, किंतु मुगलों और अंग्रेज आक्रांताओं ने भारत को लुटा। यह हमारी क्षमता थी कि हम पुनः सोने की चिड़िया बनने की और अग्रसर है और आज मोदी जी के 11 साल के नेतृत्व में और 144 करोड़ जनता के विश्वास से आज भारत ब्रिटेन को पछाड़ते हुए विश्व की चौथी बड़ी आर्थिक शक्ति देश बन गया है । उन्होंने स्वदेशी अभियान को जनता की ताकत से जन आंदोलन बनाने की बात कही उन्होंने स्वदेशी और स्वालंबन के मंत्र को लेकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा कर ही विकसित भारत को साकार करना बताया। उन्होंने अपने शासनकाल में स्थानीय महिला समूह का जिक्र किया किस तरह महिलाएं स्वालंबी बनकर खुद तो आर्थिक संपन्न बनी रही है झारखंड को भी संपन्न बना रही है ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुई से लेकर सेवा के उपकरण सहित अन्य क्षेत्रों में स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देकर आत्म निर्भर भारत के संकल्प को साकार होते देख रहे हैं ।उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वभाषा, स्वदेशी, स्वशासन का जिक्र किया।
महिला सशक्तिकरण में हुए महत्वपूर्ण कार्य : आरती कुजूर
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने हर घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी पर जोर देते हुए महिला सशक्तिकरण की बात कही और स्वदेशी उत्पाद बढ़ाने और अधिक से अधिक उपयोग करने की जरूरत बताई। झारखंड में लगातार महिलाओं अस्मिता पर हो रही अमानवीय कृत पर गुस्सा जाहिर करते हुए भदानीनगर की घटना का उल्लेख करते हुए इसे मानव समाज के लिए अत्यंत शर्मनाक और घातक बताया। राकेश प्रसाद ने कहा कि गांव की क्रय शक्ति बढ़ा कर ही हम आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा कर सकते हैं।
शुभारंभ से पूर्व अतिथियों का स्वागत
सम्मेलन की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलन कर हुआ। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि सहित मंचासीन अतिथियों को अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी संकल्प पत्र भरवाया गया। स्वदेशी संकल्प को पूरा करने के लिए शपथ दिलाई गई। संचालन जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी ने किया।
कार्यक्रम में मौजूद भाजपाई
आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन में रणंजय कुमार, डॉ संजय कुमार सिंह, चंद्रशेखर चौधरी, राजीव जायसवाल, इलारानी पाठक, डॉ संजय प्रसाद सिंह, रंजन फ़ौजी, राजेन्द्र कुशवाहा, बलराम महतो, स्नेहलता चौधरी, दिनेश प्रसाद, महेन्द्र प्रजापति, जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, जिला मंत्री दिलीप सिंह, लक्ष्मी देवी ,सरदार अनमोल सिंह, संजय प्रभाकर, जिला मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्त, जिला आईटी सेल प्रभारी प्रवीण कुमार सोनू, भीम सेन चौहान, धीरज कुमार साहू ,सोनू कुमार शौर्य राकेश पांडा, अर्जुन यादव, मोर्चा अध्यक्ष शीतल सिंह, सन्नी कुशवाहा, वरिष्ठ नेता उमेश प्रसाद, अखिलेश प्रसाद, सहदेव ठाकुर, मणिशंकर ठाकुर, सुशांत पांडेय, मण्डल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव, संजय साह, मनोज गिरि, बबलु साव, गणेश प्रसाद स्वर्णकार, नरेश साव आदि मौजूद थे।
