भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर भाजपा की ओर से होंगे कई आयोजन

Spread the love
कार्यशाला में मंचासीन अतिथिगण

प्रस्तावित कार्यक्रम की सफलता को लेकर भाजपा का कार्यशाला
रामगढ़ | संवाददाता
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा की ओर से कई कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसकी सफलता को लेकर जिला कार्यालय में रविवार को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने की। इसमें बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम के निमित्त उ०छोटानागपुर प्रमण्डल के प्रभारी कुमेल उरांव शामिल हुए। उन्होंने कहा कि झारखंड के अस्मिता, देश कि आजादी और आदिवासी समाज में शिक्षा का अलख जगाने वाला भगवान बिरसा मुंडा के 150 वीं जयंती को लेकर यह कार्यशाला आयोजित किया गया है। जिसमें इस कार्यक्रम के निमित्त प्रदेश द्वारा निर्देशित कार्यक्रमो को सम्मपन करवाए जाने को लेकर सभागार में उपस्थित एसटी मोर्चा के पदाधिकारियों एंव उपस्थित कार्यकर्ताओं से विस्तार पूर्वक चर्चा का आयोजन हुआ। ताकि कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाया जा सके। मौके पर एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष शंकर करमाली, एसटी मोर्चा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी प्रिया करमाली, जिला महामंत्री सह कार्यक्रम संयोजक विजय जायसवाल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कूंटू बाबू, जिला के वरिष्ठ नेता डॉ संजय प्रसाद सिंह उपस्थित रहे। एसटी मोर्चा के उपाध्यक्ष रमेश करमाली ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। मौके पर प्रदेश एंव जिला के पदाधिकारीयों के साथ एसटी मोर्चा के पदाधिकारीगण,मंडल अध्यक्ष आदि भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

कार्यशाला में शामिल भाजपा नेता और कार्यकर्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *