• पुलिसिया कार्रवाई से शराब माफियाओं में मचा हड़कंप
पलामू | संवाददाता
हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस. मो. याकुब को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो चार पहिया वाहन से 04-05 व्यक्ति हुसैनाबाद स्थित पायल मैरेज हॉल में रुके हुए हैं, जिनके वाहनों में अवैध अंग्रेजी शराब लोड है जिसे बिहार ले जाया जाना है।सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु उनके नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर छापामारी की गई। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब बरामदगी के साथ पांच गिरफ्तारी हुई। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे सभी दोस्त मिलकर पिछले 06 माह से हरियाणा (फरीदाबाद स्थित English Wine Shop, मालिक – अमित कुमार) से शराब लाकर पटना (बिड्छु सिंह उर्फ अजय कुमार) को आपूर्ति करते हैं, जो बिहार में ऊँचे दाम पर बिक्री करता है।
बरामदगी
- वाहन मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार (BR01CV-5349), क्रेटा कार (BR06CB-8764)
- अवैध अंग्रेजी शराब (कुल 314 बोतल, प्रत्येक 750 ml, कुल 235.5 लीटर) Royal Stag – 75 बोतल Blenders Pride – 105 बोतल Red Label – 134 बोतल (सभी पर For Sale in Haryana Only अंकित) अन्य सामान
- 02 अतिरिक्त नंबर प्लेट (BR01CM-6016)
- 07 एंड्रॉयड मोबाइल फोन
गिरफ्तार अभियुक्त
- रघुवीर कुमार (उम्र 42 वर्ष), पिता- राजाराम सिंह, सा० पटेल नगर, थाना- पाटलीपुत्र, जिला- पटना
आपराधिक इतिहास गंगाब्रिज थाना कांड संख्या 239/22, अवैध शराब बिक्री (बक्सर जेल जा चुका है) - शुभम कुमार चौबे उर्फ नयन कुमार चौबे (उम्र 26 वर्ष), पिता- लक्ष्मण चौबे, सा० महुओना, थाना- महेशपुर, जिला- पाकुड़
आपराधिक इतिहास ढाका थाना कांड संख्या 513/24, आर्म्स एक्ट (मोतिहारी जेल जा चुका है) - निर्मल कुमार भारती (उम्र 25 वर्ष), पिता- स्व. नरेन्द्र भारती, सा० नरहा, थाना- राजेपुर, जिला- मोतिहारी
आपराधिक इतिहास राजेपुर थाना कांड संख्या 250/23, हत्या का मामला (मोतिहारी जेल जा चुका है) - शिवम कुमार उर्फ मेंटल (उम्र 20 वर्ष), पिता- भूषण प्रसाद, सा० राजीव नगर, थाना- पाटलीपुत्र, जिला- पटना
आपराधिक इतिहास ढाका थाना कांड संख्या 513/24, आर्म्स एक्ट (मोतिहारी जेल जा चुका है) - आशीष पाल (उम्र 35 वर्ष), पिता- स्व. श्रीनाथ पाल, सा० प्रतापगढ़, थाना- लिलापुर, जिला- प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)
इन धारा के तहत कांड दर्ज
इस संबंध में हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 219/25, दिनांक 28.09.2025 दर्ज किया गया है, अंतर्गत धाराएँ- धारा 274/275/317(4)/317(5)/318(4)/336(3)/3(5) BNS एवं 47 (a) उत्पाद अधिनियम
छापामारी दल में शामिल
- एस. मो. याकुब, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हुसैनाबाद
- पु०नि० सह थाना प्रभारी हुसैनाबाद – सोनु कुमार चौधरी
- पु०अ०नि० बब्लु कुमार, प्रभारी – देवरी ओपी
- पु०अ०नि० मुकेश कुमार सिंह, हुसैनाबाद थाना
- पु०अ०नि० सुबोध कुमार, हुसैनाबाद थाना
- पु०अ०नि० धर्मेन्द्र सिंह, हुसैनाबाद थाना
- हुसैनाबाद सशस्त्र बल के जवान
