दुर्गा पूजा को लेकर पलामू पुलिस ने पूजा समितियों को जारी किया निर्देश

Spread the love

आदेश का सख्ती से पालन करने की बात कही

पलामू | संवाददाता

दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं आमजन विभिन्न पूजा पंडालों एवं मेलों में सम्मिलित होते हैं। आमजन की सुरक्षा, सुविधा एवं जागरूकता को ध्यान में रखते हुए पलामू पुलिस द्वारा कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश एवं परामर्श जारी किए गए हैं। इन संदेशों को और प्रभावी ढंग से आम जनता तक पहुँचाने के लिए एआई (Artificial Intelligence) की मदद से जागरूकता वीडियो भी तैयार कर जारी किया गया है। जिसमें सभी बिंदुओं को सरल भाषा और चित्रात्मक अंदाज में समझाया गया है। किसी भी स्थिति में तुरंत डायल-112 पर संपर्क करें। यह सेवा नागरिकों की त्वरित सहायता हेतु सदैव उपलब्ध है।

बच्चे एवं बुजुर्ग

  • मेलों में घूमते समय बच्चों की जेब में एक पर्ची रखें, जिसमें उनका नाम, पता, अभिभावक का नाम एवं मोबाइल नंबर अंकित हो।
  • बच्चों एवं बुजुर्गों को भीड़-भाड़ वाले स्थान पर कभी अकेला न छोड़ें।

सुरक्षित यात्रा

  • दोपहिया वाहन पर सदैव हेलमेट का उपयोग करें।
  • दो से अधिक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार न हों।
  • चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य करें।
  • निर्धारित रूट का पालन करें एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखें।
  • अनावश्यक रूप से हॉर्न का प्रयोग न करें।
  • पूजा पंडालों एवं मेलों के दौरान ट्रैफिक जाम से बचने के लिए वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें।
  • निर्धारित मार्गों को छोड़कर अन्य रास्तों से गुजरने का प्रयास न करें।

संपर्क सुविधा

  • पुलिस अधीक्षक, पलामू द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारी एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारियों के संपर्क नंबर जारी किए गए हैं, ताकि किसी भी स्थिति में आमजन को त्वरित सहायता मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *