• 14 पेटी अवैध शराब के जखीरा के साथ दो गिरफ्तार
पलामू | संवाददाता
मनातू थाना पुलिस ने सुबह एक बड़ी कार्रवाई में अवैध विदेशी शराब की तस्करी कर रहे एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार की सुबह करीब 08:15 बजे मनातू थाना पुलिस को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि एक ग्रे रंग की मारूति सुजुकी इको कार द्वारा अवैध विदेशी शराब ले जाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी पु०अ०नि० निर्मल उराँव के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने मनातू थाना गेट के सामने बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। सुबह करीब 09:30 बजे, संदिग्ध ग्रे रंग की मारूति सुजुकी इको कार (रजि० नं० JH01CS-2171) को रोका गया। वाहन में चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति मौजूद था। वाहन के बीच के हिस्से में चादर से ढकी हुई 14 बंद पेटियां मिलीं।मनातू थाना कांड संख्या 63/2025 दिनांक 30.09.2025 के तहत भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 274, 275, 317(5), 3(5) तथा झारखंड उत्पाद शुल्क अधिनियम की धारा 47(a) के तहत मामला दर्ज करके आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शेष संलग्न अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
जांच में खुलासा
शुरू में चालक और सहयोगी ने दावा किया कि पेटियों में अंडे हैं। लेकिन जब पेटियों को खोलकर जांच की गई, तो उनमें विदेशी शराब के सीलबंद बोतल पाए गए। अभियुक्तों के पास शराब की ढुलाई का कोई कानूनी दस्तावेज नहीं था और न ही वे कोई संतोषजनक जवाब दे पाए।
इन समानों को किया गया बरामद
- ROYAL STAG (375 ml) की 06 पेटियां, कुल 144 सीलबंद बोतल।
- STERLING RESERVE (375 ml) की 07 पेटियां, कुल 168 सीलबंद बोतल।
- STERLING RESERVE (180 ml) की 01 पेटी, कुल 36 सीलबंद बोतल।
- वाहन – मारूति सुजुकी इको (ग्रे रंग, रजि० नं० JH01CS-2171)।
- दो मोबाइल फोन (REDMI कंपनी)।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम और पता
- दीपक कुमार (उम्र लगभग 31 वर्ष), पिता स्वर्गीय अशोक राम, निवासी ग्राम+पोस्ट – कुसहा, थाना – कांडी, जिला – गढ़वा।
- जितेंद्र कुमार गुप्ता (उम्र लगभग 38 वर्ष), पिता स्वर्गीय जगरनाथ प्रसाद गुप्ता, निवासी ग्राम – सिन्दुरिया, थाना – भवनाथपुर, जिला – गढ़वा
छापामारी टीम में शामिल
सफल ऑपरेशन में पांच पुलिस कर्मियों की टीम शामिल है।
- पु०अ०नि० निर्मल उराँव – थाना प्रभारी, मनातू (टीम लीडर)
- पु०अ०नि० सुरेंद्र उराँव
- स०अ०नि० सत्येंद्र कुमार
- आ/20 मनोज राम
- आ/83 जितेंद्र उराँव
