• एसपी अमित आनंद ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
हजारीबाग | संवाददाता
हजारीबाग मुफ्फसिल थाना पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लगभग 42.5 लाख रुपये की अफीम बरामद की है। इस दौरान चार अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अमित आंनद ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कत्था फैक्ट्री के पास टॉयोटा शो रूम के सामने कुछ तस्कर अफीम की खरीद-बिक्री करने वाले थे। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। छापेमारी टीम मौके पर पहुंची तो चारों तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी में 8.2 किलोग्राम अफीम, चार मोबाइल फोन और एक पिकअप वाहन बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सचिन कुमार, दारियातु चतरा, राकेश कुमार, पबरा कटकमसांडी हजारीबाग, ननकू ठाकुर, सतौर चतरा और अजीत दांगी दारियातु चतरा के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अफीम को चतरा से हरियाणा ले जा रहे थे। मामले में मुफ्फसिल थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
