ऑनलाइन गेमिंग की लत में 3 करोड़ गवा चुके हजारीबाग के युवक ने मुख्यमंत्री से लगाई फरियाद

Spread the love

आर्थिक संकट से गुजर रहा बड़कागांव का हंसता खेलता परिवार

जमीन के बदले एनटीपीसी से मुआवजा में मिले थे 2 करोड़

हजारीबाग | संवाददाता

बड़कागांव प्रखंड के रहने वाले भीम कुमार प्रजापति इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। कुछ ही महीनों पहले एनटीपीसी ने उनके जमीन के बदले दो करोड़ रुपए का मुआवजा दिया था, लेकिन ऑनलाइन गेमिंग की लत ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी।

शुरुआत में भीम कुमार ने महज मनोरंजन के लिए ऑनलाइन गेम खेलना शुरू किया था, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें इसमें जीतने की ललक बढ़ती गई। पहले उन्होंने अपने बैंक अकाउंट में जमा सारे पैसे गंवाए, फिर हार की भरपाई के लिए गांव के रिश्तेदारों और परिचितों से कर्ज लेकर लगभग एक करोड़ रुपए और निवेश करते चले गए। अंततः उन्होंने कुल तीन करोड़ रुपए ऑनलाइन गेमिंग में गंवा दिए।

भीम कुमार फिलहाल एनटीपीसी में कार्यरत हैं, लेकिन बीते तीन महीनों से वह महाजनों और कर्जदाताओं के डर से नौकरी पर जाना भी बंद कर चुके हैं। उनके घर का माहौल तनावपूर्ण है, और वे लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर अपनी परेशानी साझा कर रहे हैं। गौरतलब है कि भारत सरकार ने हाल ही में मानसून सत्र के दौरान ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद कई लोग अवैध रूप से ऐसे गेमिंग प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर रहे हैं, जिससे लोगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

भीम कुमार प्रजापति ने समाज के युवाओं से ऑनलाइन गेमिंग से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा, पहले लगता है कि इसमें जीतना आसान है, लेकिन धीरे-धीरे यह लत बन जाती है और सब कुछ छीन लेती है। कुछ दिन पहले तक मैं एक्सयूवी गाड़ी में घूमता था, आज पैदल चलने की नौबत आ गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मदद का गुहार लगाया है।

इससे पूर्व रामगढ़ जिला अंतर्गत बड़गांव निवासी ने ऑनलाइन गेमिंग की लत में 30 – 35 लाख रुपए गवा चुका था। इसे लेकर पिता – पुत्र के झगड़े में पुत्र समयंक की जान चली गई थी। इसी प्रकार हंसता खेलता परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया।

ऑनलाइन गेमिंग की लत में सबकुछ गवां चुका भीम प्रजापति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *