रामगढ़ जेलरोड में दिनदहाड़े 12 लाख रुपए समेत लाखों के जेवरात ले उड़े

Spread the love

रामगढ़ थाना क्षेत्र के जेल रोड में घर के पीछे से घूसे थे चोर
रामगढ़ | संवाददाता
रामगढ़ थाना क्षेत्र के जेल रोड में दिनदहाड़े चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। जेल रोड निवासी मनोज कुमार साव ने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर मामले की जानकारी दी। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बीते 7 दिसंबर को सुबह करीब 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच मनोज कुमार अपने पत्नी और दो बच्चों के साथ गणिनाथ स्कूल विकास नगर गए हुए थे। घर पर उनकी बुजुर्ग मां अकेले थीं। इसी दौरान घर के पीछे का दरवाजा खुला होने का फायदा उठाते हुए सन्नी करमाली, पिंटू मुंडा और अन्य लड़के घर में घुस आए और अलमारी में रखे नगद व कीमती आभूषण लेकर पीछे के दरवाजे से फरार हो गए। आहट सुनकर जब मनोज कुमार की मां अंदर पहुंचीं तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। हालांकि बुजुर्ग महिला ने दो चोरों की पहचान की है।

चोरी हुए सामान की सूची

घटना में घर से करीब 12 लाख रुपये नगद, सोने के दो झुमके, सोने की चार जोड़ी कान की बाली, चांदी का 10 जोड़ा बेरा, सोने का एक जोड़ा कंगन, चांदी का चैन, सोने का फूल, सोने की अंगूठी, सोने का मांग टीका, सोने का हार, बजरंगबली का लॉकेट, दो पीस एलआईसी के कागजात समेत अन्य कीमती सामान चोरी होने की जानकारी दी गई है। इस घटना को लेकर रामगढ़ थाना में कांड संख्या 325/25 दर्ज की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *