रामगढ़ शहर में जिलास्तरीय यूनिटी मार्च का हुआ भव्य आयोजन

Spread the love

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने बतौर मुख्य अतिथि किया उद्घाटन

दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथिगण

जिला भर के हजारों युवा हुए शामिल, लौहपुरुष पटेल की 150वीं जयंती पर हुआ कार्यक्रम

रामगढ़ | संवाददाता

देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने देश भर में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत मेरा युवा भारत, रामगढ़ द्वारा संचालित “विकसित भारत पदयात्रा एवं सरदार @150 यूनिटी मार्च 2025” का जिले में भव्य आयोजन हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी उपस्थित थे। अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर रामगढ़ कॉलेज मल्टीपरपज हॉल के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मां भारती, मां शारदा और सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण सह पूजन तथा सामूहिक वंदे मातरम् गायन हुआ। वंदे मातरम् व दीपस्तुति रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, भाजपा जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणंजय कुमार उपाख्य कुंटू बाबू ,जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जयसवाल, प्रो संजय सिंह, समाजसेवी पीयूष चौधरी, कार्यक्रम संयोजक राजू कुशवाहा, रामगढ़ कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रत्ना पांडेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि देश की एकता और अखंडता सरदार पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व की ही देन है। हमें संकल्प लेना चाहिए कि राष्ट्र पहले, उसके बाद हम स्वयं हैं।  उन्होंने बताया स्वतंत्रता के पश्चात उनके बिना राज्यों के इंटीग्रेट करने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है। अगर सरदार पटेल के प्रयास नहीं हुए होते तो भारत का स्वरूप खंड खंड में बंटा हुआ नजर आता। उन्होंने विद्यार्थियों को भी कड़े इरादे और लक्ष्य निर्धारित करने का आग्रह किया, जिससे वे अपने सपनों के भारत का निर्माण कर सकेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि युवा सरदार पटेल की कर्तव्यनिष्ठा, संगठन क्षमता और राष्ट्रहित की भावना से प्रेरणा लें, तो विकसित भारत का सपना अवश्य साकार होगा। उन्होंने बताया कि पटेल जी अपने मजबूत इरादों और शक्ति से भारतीय राज्यों को एकीकृत करने में अपनी भूमिका निभाई थी। कार्यक्रम में चित्रा, तान्या व सिया के द्वारा लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया।
स्वागत भाषण में राष्ट्रीय एकता का संदेश
आयोजन का स्वागत भाषण मेरा युवा भारत के युवा प्रतिनिधि नितेश कुमार मोदी ने दिया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथि व आगंतुकों का स्वागत करते हुए उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं बलिदान दिवस,सरदार पटेल व धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150वां वर्ष, और झारखंड स्थापना के 25वीं वर्षगांठ को याद करते हुए उन्होंने सरदार पटेल के राष्ट्र-एकीकरण के योगदान को याद किया। कहा कि यह पदयात्रा युवाओं में जिम्मेदारी, अनुशासन और एकता की भावना को मजबूत करने का माध्यम है। सभी अतिथियों और युवाओं से रामगढ़ फॉर यूनिटी को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। सभागार में भानु प्रताप की ओर से अखंड भारत थीम पर बनाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र रही। आकर्षक झांकियों एवं सेल्फी प्वॉइंट्स ने कार्यक्रम के आकर्षण को और बढ़ाया। पूरे मार्ग पर लोगों ने युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
जिला स्तरीय यूनिटी मार्च में हजारों युवाओं की उपस्थिति
सभागार कार्यक्रम के बाद जिला स्तरीय यूनिटी मार्च की शुरुआत रामगढ़ कॉलेज से की गई, जो डिवाइन ओंकार मिशन स्कूल, टायर मोड़, पटेल चौक होते हुए पुनः कॉलेज परिसर में संपन्न हुआ। मार्च में महर्षि परमहंस बीएड कॉलेज,रामशोभा बीएड कॉलेज,मैक्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, डॉ एस राधाकृष्णन कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग आदि बीएड महाविद्यालयों और राधा गोविंद विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, स्वयंसेवी युवा तथा बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।
यात्रा के दौरान एक भारत–श्रेष्ठ भारत, एकता में शक्ति, सरदार पटेल अमर रहें जैसे नारे गूंजते रहे। पटेल चौक स्थित गुरुकृपा हॉस्पिटल व पटेल सेवा संघ के द्वारा विद्यार्थियों के बीच बिस्कुट व शरबत आदि का वितरण हुआ। यूनिटी मार्च के अंत में पटेल चौक स्थित सरदार पटेल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
एकता का संदेश देने वाला सफल आयोजन
कार्यक्रम का संचालन रामगढ़ महाविद्यालय की हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अनामिका ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ कामना राय, जैव विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ आर.के उपाध्याय, राहुल रजक, महेश कुमार, अभय ओझा, मोंटी कुमार, प्रताप सिंह, अंजली कुमारी, दीक्षा कुमारी, अमर कुमार, अंजलि अग्रवाल, जया कुमारी, रानी कुमारी, अलीशा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, जीत कुमार, प्रीतम प्रजापति, जालंधर प्रजापति, राजा जायसवाल, देवेंद्र कुमार, खुशी अग्रवाल, पलक कुशवाहा आदि शिक्षक व कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रही। मौके पर लोकसभा मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रंजन फौजी, राजीव पामदत्त,सरदार अनमोल सिंह, महेंद्र प्रजापति, प्रवीण सोनू, योगेश दांगी, धनंजय पुटुष, संजीव बाबला, संजय साह, संजय अग्रवाल आदि मौजूद थे। 

यूनिटी मार्च में शामिल जिलेवासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *