निर्माणाधीन भवन में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला इलेक्ट्रिशियन का शव

Spread the love

परिजनों ने मुंशी नगेंद्र सिंह पर लगाया हत्या का आरोप

रामगढ़ | संवाददाता

रामगढ़ थाना क्षेत्र के मैन रोड स्थित एक निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे इलेक्ट्रिशियन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान इचातु प्रखंड के दुलमी गांव निवासी लक्ष्मण कुमार महतो, पिता जटलू महतो के रूप में हुई है। वह पिछले दो वर्षों से उक्त इमारत में इलेक्ट्रिशियन के रूप में कार्यरत थे। परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि लक्ष्मण का मजदूरी का कुछ बकाया मुंशी नगेंद्र सिंह के पास था। इसी रकम की मांग को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद नगेंद्र सिंह ने कथित रूप से लक्ष्मण के साथ मारपीट की। परिजनों का कहना है कि पिटाई में गंभीर रूप से घायल होने पर उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सुबह जैसे ही मौत की जानकारी परिजनों को मिली, वे घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोश व्यक्त करते हुए हंगामा करने लगे। परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रबंधन से बातचीत सकारात्मक नहीं होती है तो वे शव को घटनास्थल पर रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। मौके पर स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में जुट गए हैं। बाद में लक्ष्मण महतो के शव को मेन रोड में निर्माणाधीन मार्केटिंग कांप्लेक्स के समक्ष रखकर उसके परिजनो ने जाम कर दिया। लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहा तथा लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा बाद में पुलिस ने समझा बुझा कर जाम को हटवाया। घटना के बाद आरोपित मुंशी नगेंद्र सिंह फरार बताया जा रहा है। रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है। शव का पोस्टमॉर्टम अभी तक नहीं हो सका है, पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

जमाकर्ता को समझाते पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *