उपायुक्त के निर्देश पर पांच सदस्यीय किन्नर उत्थान समिति का गठन

Spread the love

किन्नरों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करेगी कमेटी
रामगढ़ | संवाददाता
रामगढ़ जिला में समाज के हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई है। इसके तहत उपायुक्त के निर्देशानुसार, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की ओर से ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक विशेष समूह का गठन हुआ। समूह का नाम “किन्नर उत्थान समिति” रखा गया है। जिसमें कुल 5 ट्रांसजेंडर सदस्य शामिल हैं। इस समिति के गठन का उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय को आत्मनिर्भर बनाना, उन्हें आजीविका के साधनों से जोड़ना और समाज में समान अवसर प्रदान करना है। जेएसएलपीएस के अधिकारियों ने बताया कि “किन्नर उत्थान समिति” के माध्यम से सदस्यों को प्रशिक्षण, वित्तीय सहायता और विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इसके तहत समूह के सदस्यों को बैंकिंग, उद्यमिता विकास, लघु व्यवसाय संचालन तथा आजीविका संवर्धन संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पहल से ट्रांसजेंडर समुदाय को आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ सामाजिक स्वीकृति और आत्म-सम्मान भी प्राप्त होगा। इससे उनकी जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन आएगा और वे समाज की मुख्यधारा में समान रूप से भागीदारी निभा सकेंगे। समूह के गठन से जिले में एक सकारात्मक सामाजिक संदेश है कि अब समाज का कोई भी वर्ग विकास से वंचित नहीं रहेगा। यह पहल ट्रांसजेंडर समुदाय के सम्मान, गरिमा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है। जेएसएलपीएस प्रतिनिधि ने बताया कि यह संयुक्त पहल ट्रांसजेंडर समुदाय के सशक्तिकरण एवं सामाजिक समावेश की दिशा में जिले में एक नई शुरुआत है।

जिला किन्नर उत्थान समिति के सदस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *