• बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज हुए शामिल
रामगढ़ | संवाददाता
अंजुमन फरोग ए उर्दू, रामगढ़ जिला इकाई की ओर से नईसराय ईदगाह में उर्दू दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में पुलिस अधीक्षक रामगढ़ उपस्थित थे। अतिथियों ने संयुक्त रुप से जिला के 72 चयनित अभ्यर्थियों को पुरस्कृत किया। समारोह की अध्यक्षता मुख्य संयोजक हाजी रईस खान और संचालन उतरी छोटानागपुर प्रभारी डॉ शाहनवाज खान ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक फखरे आलम ने किया। उपायुक्त ने कहा कि भाषा की कोई मजहब नहीं होती है। यह आपस में सभी को एक-दूसरे से जोड़ने वाला है। उर्दू प्रतियोगिता में जिला टॉपर होने वाली संजना कुमारी और सिमरन कुमारी ने भी यह साबित कर दिया की उर्दू जुबान या कोई भी जुबान किसी खास मजहब के लिए नहीं होती है, बल्कि सबके लिए होती है। उर्दू जबान में मिठास है इस जुबान को पढ़ने लिखने और बोलने में हमें फख्र महसूस करना चाहिए। लेकिन हमारी बदनसीबी है कि हम उर्दू से दूर हो रहे हैं। अंजुमन फरोग ए उर्दू के द्वारा उर्दू की तरक्की के लिए जो प्रयास किया जा रहा है वह सराहनीय है। इससे पूर्व प्रतियोगिता में छह प्रखंडों के 1125 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिनके बीच दो प्रकार की प्रतियोगिता उर्दू ज्ञान और उर्दू लेखन प्रतियोगिता हुई। अभ्यर्थियों को आयु के अनुसार दो वर्ग में बांटा गया था। जूनियर वर्ग में 10 से 15 वर्ष के बच्चे और सीनियर वर्ग में 16 से 20 वर्ष के बच्चों को रखा गया। समारोह को डीएवी भरेच नगर के प्राचार्य निशिकांत, रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, कांग्रेस नेता शहजादा अनवर, आसीफ एकबाल आदि ने संबोधित किया।
