• उपायुक्त रामगढ़ से मिला भाजपा युवा मोर्चा प्रतिनिधिमंडल
रामगढ़ | संवाददाता
भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता गौतम महतो के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपायुक्त से मिला। इस दौरान आवेदन देकर रामगढ़ जिला में गृह रक्षक नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरु करने का मांग किया। जिसमें मुख्य रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शशि शेखर सिंह उपस्थित रहे। गौतम महतो ने कहे कि भारतीय जनता युवा मोर्चा सदैव छात्र एवं समाज हित में सदैव कर्मठता,अनुशासन एवं समर्पण के साथ कार्यरत रहा है। इसी को देखते हुए झारखंड गृह रक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर राज्य सरकार द्वारा 16 जिलों में कुल 8864 पदों पर बहाली हेतु निर्देश भेजे गए हैं। जिसमें रामगढ़ जिला के 282 पद रिक्त हैं। लगभग सभी जिला में गृह रक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन रामगढ़ जिला में नहीं हुआ है। जबकि रामगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गृह जिला है। रामगढ़ जिला में गृह रक्षक नियुक्ति प्रक्रिया आगामी 15 दिनों के भीतर आरंभ की जाए। ताकि जिले के योग्य एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त हो सके। यदि उक्त प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ नहीं की जाती है तो भारतीय जनता युवा मोर्चा, रामगढ़ जिला आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। प्रतिनिधिमंडल में रुदल राम, अमित ठाकुर, अंशु पांडेय, नीतीश कुमार, सन्नी महतो, राहुल रजवार, रविंद्र महतो, सुरेंद्र कुमार आदि शामिल थे।
