• हजारीबाग सांसद ने थाना चौक में किया प्रेस वार्ता का आयोजन
• कहा कि पीवीयूएनएल यूनिट-1 से राज्य को मिलेगी 85 फीसदी बिजली
रामगढ़ | संवाददाता
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने सोमवार को रामगढ़ स्थित शिवम इन होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) की यूनिट नंबर-1 के सफल वाणिज्यिक संचालन को झारखंड के लिए एक ऐतिहासिक और सुखद संदेश बताया। कहा कि पीवीयूएनए यूनिट-1 की स्थापना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास का महत्वपूर्ण योगदान है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उर्जा के क्षेत्र में राज्य को आत्म निर्भर बनाने की पहल की। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहयोग किया। इनके अलावा पीवीयूएनएल की स्थापना में किसी का योगदान नहीं है। कहा कि झारखंड सरकार की 26% और एनटीपीसी की 74% हिस्सेदारी है। झारखंड सरकार ने जमीन दी, जबकि एनटीपीसी ने करीब 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया। तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास की शर्त के मुताबिक प्लांट से उत्पादित बिजली का 85% हिस्सा झारखंड राज्य को मिलेगा। जबकि मात्र 15% ही राज्य के बाहर भेजा जाएगा। जबकि अमूमन अन्य पावर प्लांटों में स्थानीय राज्य को केवल 25% बिजली मिलती है। लेकिन इस शर्त के कारण, झारखंड राज्य को लगभग 700 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिलेगी। इससे पॉवर कट से मुक्ति मिलने के साथ सरकार को न्यूनतम कॉस्ट पर बिजली उपलब्ध हो पाएगी। पूरी परियोजना चालू होने पर पीवीयूएनएल से 4 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो सकेगा। प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, भाजपा जिला महामंत्री विजय जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रजापति, भाजपा नेता प्रो. संजय सिंह, छोटन सिंह, राजीव पामदत, बिनोद राम, रामगढ़ विधानसभा सांसद सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटुस, संजय शाह, प्रवीन सोनू, उमेश प्रसाद, सत्यजीत सिंह, बृजेश पाठक, अनिल मिश्रा, खोखा सिंह, शिव कुमार, मुकेश साहू, सूर्यवंश श्रीवास्तव, रंजन चौधरी आदि मौजूद थे।
