भाकपा-माले ने हीरक मार्ग किया घंटों जाम

Spread the love

जर्जर सड़क मरम्मती की मांग को लेकर आक्रोशित दिखे लोग
रामगढ़ | संवाददाता
भाकपा-माले चुम्बा-बुमरी लोकल कमेटी घोषित कार्यक्रम के तहत सुबह से साढ़े सात बजे रात तक हिरक रोड जाम रहा। जल्द मरम्मत का आश्वासन के बाद सड़क जाम स्थगित हुआ।सड़क मरम्मत के सवाल पर शुक्रवार सुबह ग्रामीणों की भीड़ झंडा बैनर ढोल-नगाड़ों के साथ सड़क पर उतरी। ठाकुर गोड़ा के समीप बड़ी संख्या में महिला-पुरुष सुबह से नया मोड – गिद्दी सी सड़क जाम कर दिये। जाम का नेतृत्व भाकपा-माले जिला सह राज्य कमिटी सदस्य कामरेड भुनेश्वर बेदिया, अनवर अंसारी, कांति देवी, लालचंद बेदिया, लाका बेदिया, रामवृक्ष बेदिया, बसंत प्रजापति, मानकी टुडू संयुक्त रूप से कर रहे थे। इस दौरान बदहाल व जर्जर सड़क को अविलंब मरम्मत करो, भाकपा-माले जिंदाबाद, आए दिन दुर्घटनाओं का जिम्मेवार कौन,-जिला प्रशासन जवाब दो, रोड का पुनर्निर्माण नहीं तो चक्का जाम रहेगा आदि नारों के साथ रोड जाम चलता रहा। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। दोपहर में सड़क जाम स्थल पर पुलिस पहुंची। लोगों को समझाने का प्रयास हुआ, लेकिन मामला नही सुलझने के कारण पुलिस बैरंग लौट गई। पुन: शाम तक कुजू पुलिस बल जाम स्थल तक पहुंची। पुलिस के काफी प्रयास के बाद माले नेताओं व कुजू पुलिस के बीच वार्ता हुई। पुलिस ने एक दिन का समय लिया। बताया गया मांडू अंचलाधिकारी से वार्ता कर कोई निष्कर्ष निकाला जा सकेगा। अविलंब सड़क मरम्मत कार्य शुरु करवाने का आश्वासन दिए गए। इसके बाद ही सड़क जाम आंदोलन स्थगित किया गया।

जाम के दौरान भाकपा-माले नेता और कार्यकर्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *