बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर झारखंड की ओर राज्य अग्रसर

Spread the love

पीवीयूएनएल की यूनिट नंबर एक से कमर्शियल बिजली उत्पादन संचालन शुरु

रांची | संवाददाता

बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर राज्य का सपना देख रहे झारखंड वासियों के लिए खुश खबरी है। झारखंड राज्य का महत्वपूर्ण सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट पीवीयूएनएल की यूनिट नंबर एक से बुधवार को कमर्शियल बिजली उत्पादन का संचालन शुरू हुआ। पीवीयूएनएल प्रबंधन से इसे लेकर आधिकारिक घोषणा भी की गई। इस इकाई से लगभग 800 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू हुआ। यह यूनिट आधुनिक तकनीक से सुसज्जित है। जिसमें अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पैरामीटर से उच्च दक्षता, एयर कूल कंडेंसर से कम पानी की खपत और 100 प्रतिशत ड्राई ऐश तकनीक से राख का पूरा उपयोग सुनिश्चित किया गया है। यूनिट ने सभी जरूरी परीक्षण और स्थिरीकरण प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की है। जिससे इसकी विश्वसनीयता और कार्यक्षमता सिद्ध हुई है। इस अवसर पर पीवीयूएनएल के सीईओ एके सहगल ने कहा कि पीवीयूएनएल से बिजली उत्पादन होने से झारखंड राज्य और रोशन होगा। मौके पर सीईओ एके सहगल, सीजीएम प्रोजेक्ट अनुपम मुखर्जी, जीएम संचालन मनीष क्षेत्रपाल, जीएम तकनीकी सेवाएं संगीता दास, जीएम अनुरक्षण ओपी सोलंकी, जीएम प्रोजेक्ट विष्णु दत्ता दाश और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। पीवीएनएल प्रबंधन की ओर से कुल 4000 मेगावाट बिजली उत्पादन करने का लक्ष्य है। निर्धारित सौदा के मुताबिक जिसका 85 फीसदी झारखंड वासियों को ही आपूर्ति की जाएगी।

उत्पादन शुरू होने के बाद पीवीएनल का दृश्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *