• बीच सड़क में शव के साथ प्रदर्शन कर मांगी मुआवजा
• सदर सीओ रमेश रविदास के आश्वासन पर हटा जाम

रामगढ़ | संवाददाता
रामगढ़-पतरातू मार्ग पर रविवार को बनगड्डा के पास हुई सड़क दुर्घटना में दो मोटर साइकिल सवार आनंद मुंडा और प्रदीप मुंडा की मौत होने के बाद आक्रोशित लोगों ने सोमवार को सड़क जाम कर दिया। बिजुलिया में बीच सड़क पर शव रख कर प्रदर्शन करते हुए मुआवजा की मांग करने लगे। दोपहर लगभग 3 बजे शुरू हुआ यह जाम करीब तीन घंटे तक चला। जिससे पूरे रामगढ़ शहर में आवागमन ठप हो गया।
जाम में कई स्कूल बसें फंस गईं। जिससे छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम सुभाष चौक से कॉलेज मोड़ तक फैल गया था। परिजन मुआवजा मिलने की मांग पर अड़े रहे और बिना आश्वासन के जाम हटाने को तैयार नहीं थे। सूचना पर पहुंचे अंचल पदाधिकारी रमेश रविदास और थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने लोगों को काफी समझा बुझा कर जाम हटाने में सफलता पाया। जिसके बाद आवागमन सुचारू हो सकी।
