• 16 अक्टूबर को मधुपुर में हुई थी 15 लाख रुपए की भीषण डकैती
देवघर | संवाददाता
देवघर पुलिस ने डकैती की घटना में शामिल पांच अपराधियों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। अपराधियों के पास से लूटा गया आग्नेयास्त्र, वाहन और रूपये भी जब्त हुआ। गिरफ्तार अपराधियों में विक्रम कुमार ठाकुर, सुल्तान अंसारी, रहमत अंसारी, रिजवान अंसारी और मो सुल्तान उर्फ रॉकी शामिल है।घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सौरभ के मार्गदर्शन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सत्येन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था। जो क्षेेत्र में लगातार छापेमारी कर रही थी। अपराधियों के पास से दो पीस देशी पिस्तौल मैगजीन सहित, 7.65 एमएम का आठ जिन्दा गोली , एक पीस लोडेड देशी कट्टा, घटना में प्रयुक्त उजला रंग का एक स्कार्पियो और घटना में लूटे गये 15 लाख रूपये शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि 10-12 की संख्या में अपराधियों ने 16 अक्टूबर की रात को मधुपुर थाना अन्तर्गत ग्राम मिसरना में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। छापेमारी में पुलिस पुलिसकर्मियों में तरूण बाखला, सूरज कुमार, शंकर कुमार रजक, शौकत खान, संदीप कुमार भगत, अशोक कुमार यादव सहित अन्य शामिल थे।
