• रामगढ़ शहर थाना क्षेत्र के पारसोतिया की घटना
रामगढ़ | संवाददाता
रामगढ़ थाना क्षेत्र के पारसोतिया पानी टंकी रोड निवासी प्रदीप सिंह की पुत्री नेहा कुमारी 22 वर्ष ने दुपट्टा से झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर रामगढ थाना के एसआई सी पिंगूआ सदलबल घटना स्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्रदीप सिंह का परिवार तीन तल्ला में रहता है। शुक्रवार की सुबह नेहा कुमारी ने अपने घर का दरवाजा को लॉक कर लिया। इसके बाद दुपट्टा लगाकर पंखा से झूल गई। परिवार के लोगों को जब पता चला तो तत्काल दरवाजा तोडकर उसे नीचे उतारा। उसे लेकर इलाज के लिये अस्पताल गए, लेेकिन तब तक वह मर चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शाम को ही शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर पुलिस पूरे मामले की सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
