• चार नामजद अभियुक्त के विरुद्ध केस दर्ज
• बिहार के सासाराम से जुड़ा है घटना का तार
रांची | संवाददाता
वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को गुप्त सूचना मिला कि हिन्दपीढ़ी थाना अन्तर्गत छोटा तालाब के पास कुछ असमाजिक तत्व के लोगों द्वारा (अवैध मादक पदार्थ) ब्राउन शूगर सफ्लाई किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर के नियंत्रण में पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली, राँची के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापामारी किया गया। इसके बाद टीम में हिन्दपीढ़ी थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी के द्वारा छोटा तालाब के पास टीम पहुंची। वहाँ पहुँचने पर तीन व्यक्ति को बातचीत करते हुए पाया गया। जो पुलिस को देखकर भागने लगा। इस पर पुलिस के द्वारा दौड़ा कर एक युवक को पकड़ा और उनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम मो० राजू (उम्र 30 वर्ष) पिता स्व० अब्दुल अजीज सा०-नेजाम नगर, गोसुलवारा मस्जिद के सामने थाना हिन्दपीढ़ी बताया। इसके बाद उनका विधिवत तलाशी लेने पर मो० राजू के पैंट से बॉये पॉकेट से एक प्लास्टिक में भूरा रंग का ब्राउन शूगर बरामद किया गया। जिसका वजन कराने पर 37.91 ग्राम पाया गया। उसके बाद आगे इनसे पूछताछ करने पर बताया कि दोनों भागने वाले का पाया मो० आकिब अख्तर उर्फ आकिब 2. शाहिल नवाज उर्फ वसीम मात अलकमर प्रवीण पता-छोबी गली नियर छोटी मस्जिद, दोनों हिन्दपीढ़ी रांची बताया। इसके बाद आगे इनसे ब्राउन शूगर के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि ये बबन साह उर्फ मौसा जी, पिता नामालुम एवं सूरज कुमार साह पिता-बबन साह उर्फ मौसा जी पता-खरारी सासाराम बिहार से ब्राउन शूगर खरीद कर लाते है। साकिब अख्तर उर्फ आकिब एवं साहिल नवाज उर्फ वसीम को देने आये थे। इसके बाद मो० राजू को हिरासत में लिया गया। साथ ही अग्रतर कार्रवाई हेतु थाना ले जाया गया। इस संबंध में हिन्दपीढ़ी थाना काण्ड सं0-76/25 दिनांक-19.10.25 धारा 20 (b) (ii)/20 (b)/21 (b) एन०डी०पी०एस० एक्ट की धारा-1985 दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी का नाम
• मो० राजु (उम्र-30 वर्ष) पिता स्व० अब्दुल अजीज, पता- नेजाम नगर, गोसुलवारा मस्जिद के सामने, थाना-हिन्दपीढ़ी।
कांड में वांछित 4 अभियुक्त
1.आकिब अख्तर उर्फ आकिब पे० – अख्तर, पता – नेजाम नगर, हिन्दपीढ़ी
2. साहिल नवाज उर्फ वसीम, माता – अलकमर प्रवीण, पता- धोबी गली, नियर छोटी मस्जिद, हिन्दपीढ़ी थाना- हिन्दपीढ़ी
3. बबन साह उर्फ मौसा जी, सासाराम, बिहार
4. सूरज साह, पे० – बबन साह उर्फ मौसा जी, पता – खरारी, सासाराम, बिहार
बरामदगी
1. ब्राउन शूगर-37.91 ग्राम (बाजार मूल्य 7,50,000 रूपया)।
2. एक रेडमी कम्पनी का मोबाईल ।
अपराधिक इतिहास
1. ठाकुरगाँव थाना काण्ड सं0-27/22, धारा-461/379/411/34 भा०द०वि० ।
2. सुखदेवनगर (पंडरा ओ०पी०) काण्ड सं0-654/19 धारा-379 भा०द०वि० ।
छापामारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी
1. प्रकाश सोय पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली, रॉची।
2. सुनिल कुमार कुशवाहा, पु०नि० सह थाना प्रभारी हिन्दपीढी।
3. पु०अ०नि० मिन्दु भारती हिन्दपीढी थाना।
4. पु०अ०नि० कृष्णा तिवारी हिन्दपीढ़ी थाना।
5. पु०अ०नि० रोबिन बेसरा, हिन्दपीढ़ी थाना।
6. स०अ०नि० कृष्ण मुरारी चौबे, कोतवाली थाना।
7. स०अ०नि० संजय राम, डेलीमार्केट थाना।
8. अन्य सशस्त्र बल
