बिहार और झारखंड की संयुक्त टीम पर ग्रामीणों का जोरदार हमला

Spread the love

एक पुलिस कर्मी गंभीर, जांच जारी

देवघर | संवाददाता
देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के चरकी पहाड़ गांव में बिहार और झारखंड की संयुक्त टीम पर ग्रामीणों ने जोरदार हमला कर दिया। इसमें एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच पुलिस वाहन पर भी जबरदस्त हमला हुआ। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए बिहार के सीमावर्ती गांव चरकी पहाड़ी गांव में बांका आबकारी विभाग की टीम और जसीडीह पुलिस के सहयोग से गांव में जांच पड़ताल की जा रही थी। छापेमारी के क्रम में पुलिस 60 लीटर देशी शराब के साथ दो व्यक्ति को हिरासत में लेकर आ रही थी। ग्रामीणों ने हिरासत में लिए गए व्यक्तियों को छुड़ाने के लिए भीड़ ने पुलिस टीम पर ईट पत्थर गुलेल और लाठी डंडे से हमला कर दिया। हमले में जसीडीह थाना के एक पुलिस पदाधिकारी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

क्षतिग्रस्त पुलिस का वाहन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *