• रामगढ़ थाना क्षेत्र के हरिओम टावर परिसर की घटना
• आरोपी ने खुद थाना पहुंचकर वारदात बता किया सरेंडर
रामगढ़ | संवाददाता
रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित हरिओम टावर से चौंकाने वाला मामला सामने आया। जिसमें सुरक्षा गार्ड ने मामूली विवाद में अपने सुपरवाइजर सुनील सिंह की हत्या धारदार टांगी से काटकर कर दिया। बताया जाता है कि घटना गुरुवार रात करीब 12 बजे की है। हत्या करने वाले सुरक्षा गार्ड का नाम शंकर महतो है। जो रजरप्पा थाना क्षेत्र के जमीरा बहातु गांव का निवासी है। वारदात के बाद आरोपी ने साइकिल से रामगढ़ थाने पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया। परिजनों के अनुसार रात करीब 10 बजे सुनील सिंह ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी। उसी दौरान पीछे से शंकर महतो धमकी दे रहा था कि वह सुनील सिंह की हत्या कर देगा। कुछ देर बाद शंकर ने टांगी से बाएं कान के पास वार कर सुनील सिंह की हत्या कर दी। परिवार के सदस्यों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसी की ओर से शाम को सुनील सिंह को हरिओम टावर बुलाया गया था। सुनील सिंह ने एजेंसी में शिकायत की थी कि शंकर महतो ड्यूटी के दौरान शराब पीता है। इसी बात से नाराज होकर शंकर ने शराब के नशे में यह हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से टांगी बरामद कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
