• जिला पर्यवेक्षकों को प्रभार वाले जिलों में कार्यकर्ताओं संग बैठक का निर्देश
रांची | वरीय संवाददाता
कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस की ओर से पिछले माह संगठन सृजन 2025 के तहत वृहत कार्यक्रम हुआ था। इस दौरान पर्यवेक्षकों की टोली ने विभिन्न जिलों में जाकर जिलाध्यक्ष चयन को लेकर कार्यकर्ताओं संग रायशुमारी की थी। इसके बाद 10 दिनों पूर्व प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष का चयन हुआ। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष देखने को मिलने लगा। जगह – जगह कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरु कर दिया। इसे झारखंड कांग्रेस प्रदेश इकाई ने गंभीरता से लिया है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यालय प्रभारी अभिलाष साहु ने संगठन सृजन-2025 के तहत जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद उत्पन्न असंतोष को दूर करने के लिए जिला पर्यवेक्षकों को तत्काल अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर बैठक करने का निर्देश जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार, “संगठन सृजन-2025” अभियान के तहत सभी जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पूर्ण हो चुकी है, लेकिन कुछ स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच असंतोष की स्थिति बनी हुई है। जिसे संगठन की मजबूती के दूर करना जरूरी है, ताकि राहुल गांधी के उद्देश्यों को जन – जन तक पहुंचाने में सहूलियत हो सके। पत्र में जिला पर्यवेक्षकों से कहा गया है कि वे अपने-अपने जिलों में जाकर ऐसे कांग्रेसजनों से संपर्क करें जो असंतुष्ट हैं, उन्हें कांग्रेस की नीतियों, विचारधारा और संगठन की एकजुटता के संदेश से अवगत कराएं और तीन दिनों के भीतर अपनी बैठक की रिपोर्ट (प्रतिवेदन) प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को सौंपें। पत्र की प्रतिलिपि झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू, सह प्रभारी डॉ सिरिवेल्ला प्रसाद, विधायक दल के नेता, उप नेता, अध्यक्ष को सौंपी गई है।
