• विकास के साथ धार्मिक संस्कार को चरितार्थ कर रही सांसद की पहल
रामगढ़ | संवाददाता
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने सांसद तीर्थ दर्शन महा अभियान की शुरुआत की है। इसी कड़ी में शुक्रवार को रामगढ़ के वार्ड नंबर दो से 65 तीर्थयात्रियों का जत्था तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुआ। यह यात्रा बुजुर्गों के सम्मान और उनकी आस्था को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। जिसके तहत उन्हें काशी विश्वनाथ, अयोध्या, प्रयागराज और विंध्याचल जैसे पवित्र स्थलों का दर्शन कराया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, कैंट मंडल सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह ने संयुक्त रुप से 65 तीर्थयात्रियों को गाजे-बाजे और पुष्पवर्षा के साथ पूरे उत्साह से विदा किया। इससे पूर्व वार्ड नंबर 2 के पुरनी मंडप स्थित मंदिर में सभी लोग इकट्ठा हुए। इस दौरान भगवा पताका लहरा कर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया गया। रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने कहा कि हम सभी सौभाग्यसाली है कि हमें ऐसा सांसद मिला है, जो लगातार क्षेत्र की विकास को लेकर कार्य कर रहे हैं। साथ ही कई अविश्वसनीय धार्मिक कार्य उनके माध्यम से किए जा रहे है। उन्होंने हजारीबाग और रामगढ़ जिले के विभिन्न प्रखंडों से सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान की शुरुआत करके एक नई मिसाल पेश की है। रामगढ़ कैंट मंडल सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह ने कहा कि यह अभियान न केवल लोगों को तीर्थ यात्रा का अवसर प्रदान कर रहा है, बल्कि उन्हें एक साथ आने और अपनी आस्था को मजबूत करने का भी मौका दे रहा है। इसके बाद अतिथियों ने श्रद्धालुओं को माला पहनाकर, उनके पैर धोकर और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानपूर्वक विदा किया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, जिला महामंत्री विजय जायसवाल, कैंट मंडल सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह, खोखा सिंह, वरिष्ठ नेता प्रो. संजय सिंह, कैंट मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव, मिथलेश मंडल, कुणाल कुमार दास, मां अन्नपूर्णा मंदिर के अध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ टीटू सिंह, सचिन राकेश यादव, चंदन यादव, संजय सिंह, विजय जायसवाल, शंकर करमाली, धनंजय पांडेय, शीतल सिंह, ब्रजेश पाठक, उपेंद्र पांडेय, मिथिलेश मंडल आदि मौजूद थे।
