• इंजेक्शन के साथ पेन किलर और एंटीबायोटिक दवा
• घायल हाथी को बचाने का प्रयास हुआ तेज
चाईबासा | संवाददाता
चाईबासा के सारंडा जंगल में घायल मादा हाथी का वनतारा की टीम ने शुरू किया प्राथमिक ईलाज शुरू कर दिया है। घायल हाथी को इंजेक्शन के द्वारा पेन किलर और एंटीबायोटिक दवा दिया गया। अनंत अम्बानी की वनतारा की 8 सदस्यों की टीम घायल हाथी का ईलाज करने सारंडा जंगल पहुंची है। आज वन विभाग और वन विभाग की टीम हाथी के जख्म के ईलाज के लिए उसे नाला से बाहर रास्ते के पास सुरक्षित स्थान तक लाने का प्रयास किया। लेकिन हाथी नाला के पास ही जमा हुआ है। हाथी को कल फिर रास्ते की ओर लाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे कि उसे ट्रेंकुलाइज कर उसके पैर के जख्म का अच्छी तरह से ईलाज किया जा सके और और जरूरत पड़ने पर उसे बेहतर ईलाज के लिए दूसरे जगह भी ले जाया जा सके।
