गढ़वा एसडीएम ने छठ पूजा समितियों के साथ की बैठक, जाना परेशानी

Spread the love

गढ़वा | संवाददाता

सदर एसडीएम संजय कुमार के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” में अनुमंडल क्षेत्र की विभिन्न छठ पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं और सुझाव रखे। ज्यादातर फीडबैक साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था से जुड़े हुए थे। मिले सुझावों के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी ने ससमय आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। बैठक में फ्रेंड्स क्लब, न्यू गोल्डन क्लब, बजरंगी क्लब, न्यू प्रिंस क्लब नगवां, जागृति युवा क्लब जोबरैया, सतबहिनी झरना समिति कांडी, सूर्यांश क्लब सहेजना , शिव क्लब करमडीह, छठ सेवा समिति पीएचईडी कॉलोनी सहेजना, स्टूडेंट क्लब, जयदेवी क्लब टंडवा, छठ पूजा समिति बाना, छठ पूजा समिति कल्याणपुर तथा भास्कर पूजा समिति नगवां आदि के प्रतिनिधियों ने महापर्व की तैयारियों से संबंधित अपने सुझावों को रखा। समितियों ने छठ घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा बलों की तैनाती, बैरिकेडिंग, जलस्तर नियंत्रण और महिलाओं के लिए अलग चेंजिंग रूम जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करने की मांग रखीं।एसडीएम संजय कुमार ने सभी समितियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा छठ पर्व को शांतिपूर्ण, स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए हरसंभव व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि समितियां और प्रशासन परस्पर सहयोगी हैं और पर्व को लेकर दोनों का सामूहिक लक्ष्य एक ही है कि गढ़वा में धूमधाम और हर्षोल्लास के अच्छे माहौल में छठ पर्व मनाया जाए। इसलिए सभी के सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। संजय कुमार ने कहा कि गढ़वा में छठ पर्व का आयोजन जिस भव्यता और सामूहिकता के भाव के साथ मनाया जाता है उसकी चर्चा झारखंड और बिहार में होती है। गढ़वा में छठ पर्व की भव्यता, पवित्रता और शालीनता के साथ छठ पर्व को और अधिक सामूहिकता से बनाने का संकल्प लिया गया। पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी जितेंद्र सिंहा ने कहा कि छठ पर्व की पारंपरिकता को बनाए रखना जरूरी है, इसलिए इस पवित्र महापर्व को मेला, डीजे और चकाचौंध से यथासंभव पृथक ही रखना होगा।
फ्रेंड्स क्लब के अरुण जायसवाल एवं स्टूडेंट क्लब के श्री विनोद जायसवाल ने दानरो नदी के किनारे स्थाई नालियों के निर्माण की बात रखी। उन्होंने दिवाली से पहले ही छठ घाटों की साफ सफाई करने का अनुरोध किया। टी ग्रुप के ब्रजेश उपाध्याय तथा जय देवी संघ के टिंकू गुप्ता ने ध्वनि विस्तारकों पर नियंत्रण रखने का सुझाव दिया, उनके इस प्रस्ताव पर सभी समितियां ने एकमत होकर अनावश्यक शोरगुल से तौबा करते हुए हानिकारक डीजे से दूरी बनाने का संकल्प लिया।
टिंकू गुप्ता ने सुझाव दिया कि सभी छठ पूजा समितियों को मिलाकर एक महासमिति भी बनाई जानी चाहिए। सतबहिनी झरना समिति के प्रतिनिधि नवल किशोर तिवारी, सूर्यांश क्लब के अभिषेक कुमार, नगवां के मणि शर्मा, दीपुआ मोहल्ला के पंकज कुमार, तरके के अक्षय कुमार, जोबरैया के जितेंद्र पाल, हनुमान नगर के नागेंद्र कुमार दुबे, बाना के राहुल चंद्रा आदि ने विभिन्न विधि व्यवस्था संबंधी विषयों को एसडीएम के समक्ष रखा, जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।

कॉफी विथ एसडीएम कार्यक्रम के दौरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *